हरियाणा 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, चार छात्रों ने टॉप की परीक्षा
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने आज यानी 18 मई, 2019 को 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। हरियाणा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले छात्र हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना रिजल्ट सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट से अलावा भी आप अन्य वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल लगभग चार लाख छात्रों मे परीक्षा दी थी। आइए जानें किसने किया टॉप और क्या रहा पास प्रतिशत।
कुल 57.39% छात्रों ने पास की परीक्षा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा बोर्ड ने आज लगभग 3 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था। हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 57.39 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में चार छात्रों ने कुल 500 में से 497 नंबर के साथ टॉप किया है। झज्जर से हिमांशु, कैथल से ईशा और शालिनी और पानीपत से संजू ने परीक्षा में टॉप किया है।
ग्रामीण क्षेत्रों का रिजल्ट रहा अच्छा
ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों ने हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में शहरी स्कूलों की तुलना में बेहतर रिजल्ट दर्ज किया है। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले लगभग 59 प्रतिशत छात्र ग्रामीण क्षेत्रों से हैं, जबकि लगभग 54 प्रतिशत छात्र शहरी क्षेत्रों से हैं। हरियाणा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 08 मार्च से 30, 2019 मार्च तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा को सफलतापूर्वक कारने के लिए देशभर में लगभग 1,728 परीक्षा केंद्र बनाएं गए थे।
लड़कियों ने मारी बाजी
लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है। कुल 62 प्रतिशत लड़कियों ने HBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। लड़कों का पास प्रतिशत कुल 53 प्रतिशत रहा है। साल 2018 में 55.34 प्रतिशत लड़कियों और 47.6 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
12वीं में रहा इतना पास प्रतिशत
इसके साथ ही HBSE ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया है। बता दें कि 12वीं में पिछली साल के नतीजों से इस साल के नतीजे ज्यादा अच्छे आएं हैं। इस साल परीक्षा में लगभग 74.48% छात्र पास हुए हैं। पिछले साल कुल पास प्रतिशत लगभग 63% था। हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा में लगभग 82.48% लड़कियां और 68.01% लड़के पास हुए हैं। इस साल परीक्षा में लगभग 2 लाख 15 हज़ार छात्र शामिल हुए थे।
कैसे देखें अपना रिजल्ट
हरियाणा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं। अब होमपेज पर रिजलिट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एख नया पेज खुलकर आएगा, इसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे रोल नंबर दर्ज करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें। हम उम्मीद करेंगे कि आपका रिजल्ट आपके अनुसार होगा।
यहां से देखें रिजल्ट
छात्र अपना हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखन के लिए हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं। 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।