EPFO Recruitment: 1,000 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सेक्शन सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्यथा अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। EPFO सेक्शन सुपरवाइजर भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने से पहले उस भर्ती की अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
23 जून तक करें आवेदन
EPFO सेक्शन सुपरवाइजर भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 जून, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून, 2019 है। भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा 27 जुलाई, 2019 को आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा। बता दें कि EPFO ने 1,000 से भी ज्यादा सेक्शन सुपरवाइजर पदों पर भर्ती निकाली है।
क्या होनी चाहिए योग्यता
उम्मीदवार को आवेदन करने से पहले एक बार पद के लिए मांगी गई पात्रता को जांचना चाहिए। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते है, तभी आवेदन करें। इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। अधिक शैक्षिक योग्यता जानने के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार को इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। इसके अलावा आपको आवेदन पत्र में फोटो (4.5 सेमी x 3.5 सेमी), हस्ताक्षर (काली स्याही से), बाएं अंगूठे का निशान, हस्त लिखित स्व घोषणा, शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और PWBD प्रमाणपत्र भी अपलोड करने होंगे।
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गइ लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।