EPFO Assistants Recruitment 2019: कुल 280 पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्यथा अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। EPFO असिस्टेंट भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने से पहले उस भर्ती की अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
30 मई से करें आवेदन
EPFO असिस्टेंट भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 मई, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून, 2019 है। भर्ती के लिए आयोजित होने वाली पहले फेस की परीक्षा 30-31 जुलाई, 2019 को आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 जुलाई, 2019 से 30 जुलाई, 2019 तक जारी किए जाएंगे। EPFO ने कुल 280 असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली है। इस पद के लिए उम्मीदवार को 44,900 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
क्या होनी चाहिए योग्यता
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें, उसके बाद ही आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन नहीं स्वीकार किया जाएगा। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार को इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। इसके अलावा आपको आवेदन पत्र में फोटो (4.5 सेमी x 3.5 सेमी), हस्ताक्षर (काली स्याही से), बाएं अंगूठे का निशान, हस्त लिखित स्व घोषणा, शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और PWBD प्रमाणपत्र भी अपलोड करने होंगे।
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गइ लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।