DU: छात्रों के बीच अंग्रेजी ऑनर्स है सबसे लोकप्रिय विकल्प, प्राप्त हुए सबसे अधिक आवेदन
इस वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में BA अंग्रेजी (ऑनर्स) की सीट हासिल करना काफी मुश्किल होगा। ऐसा इसलिए कहा जा कहा है, क्योंकि इस साल इस पाठ्यक्रम के लिए अभी तक सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। रविवार शाम तक विश्वविद्यालय को लगभग 1 लाख 70 हज़ार शुल्क भुगतान आवेदन मिले। जिसमें से कम से कम 92,000 BA अंग्रेजी (ऑनर्स) के लिए थे। आइए जानें और किन कोर्स के लिए प्राप्त हुए अधिक आवेदन।
इस पाठ्यक्रम के लिए प्राप्त हुए अधिक आवेदन
BA अंग्रेजी (ऑनर्स) पाठ्यक्रम के बाद BA राजनीति विज्ञान (ऑनर्स) और BA (कार्यक्रम) में सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त करने वाले पाठ्यक्रम हैं। DU के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय उम्मीदवार कितने भी पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए स्वतंत्र हैं। पिछले साल भी सबसे अधिक संख्या में आवेदन पत्र BA अंग्रेजी (ऑनर्स) के लिए प्राप्त हुए थे। पिछले साल BA अंग्रेजी (ऑनर्स) के लिए 1 लाख 26 हज़ार आवेदन प्राप्त हुए थे।
कट ऑफ अधिक जाने की संभावना
HT में छपी एक खबर के अनुसार एक अधिकारी ने कहा कि प्राप्त आवेदनों की संख्या सीधे कट ऑफ से संबंधित है, इसलिए इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि इस वर्ष BA अंग्रेजी (ऑनर्स) के लिए कट ऑफ अधिक जाएगी। अगर हम पिछले साल की बात करें, तो पिछलेे साल जारी पहली सूची में BA अंग्रेजी (ऑनर्स) के लिए सबसे अधिक कट ऑफ हिंदू कॉलेज में 98% थी।
BA पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स) के लिए हुए इतने आवेदन
BA अंग्रेजी (ऑनर्स) के लिए 46 कॉलेजों में लगभग 2,500 सीटें उपलब्ध हैं। मतलब 92,346 आवेदनों के साथ लगभग 36 उम्मीदवार एक सीट के लिए लड़ाई कर रहे हैं। BA पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स) इस साल के उम्मीदवारों के बीच दूसरा सबसे लोकप्रिय कोर्स बन गया है। 83,504 छात्रों ने पाठ्यक्रम के लिए आवेदन किया है। विश्वविद्यालय 45 कॉलेजों में पाठ्यक्रम के लिए लगभग 3,000 सीटें देता है। पिछले साल लेडी श्रीराम कॉलेज में सबसे ज्यादा कट ऑफ 97.75% थी।
चौथे और पांचवें नंबर पर हैं ये पाठ्यक्रम
पिछले कुछ वर्षों में B.A (कार्यक्रम) ने DU के उम्मीदवारों के बीच लोकप्रियता हासिल की है। पिछले साल कोर्स के लिए सबसे ज्यादा कट ऑफ 98.75% थी। 80,967 आवेदन के साथ इस वर्ष DU में इस कोर्स के लिए तीसरे नंबर पर सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। DU इस कोर्स के लिए अपने 53 कॉलेजों में 11,370 सीटें प्रदान करता है। उम्मीदवारों के बीच चौथा लोकप्रिय पाठ्यक्रम B.A इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) और पांचवां लोकप्रिय पाठ्यक्रम B.A इतिहास (ऑनर्स) है।