ECIL में 484 पदों पर निकली भर्ती, 25 सितंबर से करें आवेदन
भारत सरकार के अधीन काम करने वाली कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने 484 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों में ITI ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मापदंड़ों के बारे में जानते हैं।
जानिए पद विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक, पेंटर, वेल्डर, मशीनिस्ट के विभिन्न पदों पर भर्ती होगी। 484 पदों में से कुल 243 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। कुल 24 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षित हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 131 पद, अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 73 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 37 पद आरक्षित हैं। 20 पदों पर दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण मिलेगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों के लिए संबंधित ट्रेड में ITI पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल है। आयु की गणना 31 अक्टूबर, 2023 के अनुसार की जाएगी। SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी। ट्रेनिंग नवंबर से शुरू होगी, इसकी अवधि 1 साल है।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर होगा। मेरिट सूची ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। इसके बाद 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक दस्तावेज सत्यापन होगा। कुल 70 प्रतिशत पदों पर सरकारी संस्थान से ITI करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। शेष 30 प्रतिशत पदों पर प्राइवेट संस्थान से ITI करने वाले उम्मीदवार नियुक्त होंगे। चयनित उम्मीदवारों को 7,700 से 8,050 रुपये प्रतिमाह प्रशिक्षण भत्ता दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद ECIL की आधिकारिक वेबसाइट में करियर सेक्शन पर जाकर भर्ती अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। यहां आवेदन फॉर्म खोलें, सभी जरूरी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज कर फॉर्म सब्मिट करें। आवेदन के लिए ITI उत्तीर्ण प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, 10वीं की अंकसूची, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन फोटो अपलोड करना अनिवार्य है।