Page Loader
DU: अंडरग्रेजुएट कोर्सों के लिए 15 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन, जानें विवरण

DU: अंडरग्रेजुएट कोर्सों के लिए 15 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन, जानें विवरण

Mar 16, 2019
11:36 am

क्या है खबर?

अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में अंडरग्रेजुएट कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि DU में सभी अंडरग्रेजुएट कोर्सों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन की अंतिम तिथि 07 मई, 2019 है। ये पहली बार हो रहा है कि DU का ऐडमिशन पोर्टल छात्रों के नंबर और कोर्स अपडेट करने के लिए दोबारा खोला जाएगा। छात्र 20 मई, 2019 से अपने नंबर और कोर्स अपडेट कर सकेंगे। आइए जानें पूरी खबर।

एडमिशन पोर्टल

20 मई को दोबारा खुलेगा एडमिशन पोर्टल

शुक्रवार यानी कि 15 मार्च, 2019 को एडमिशन कमिटी के चेयरमैन राजीव गुप्ता ने शेड्यूल जारी कर दिया है। अगर हम पिछले साल के मुकाबले बात करें, तो इस साल DU एडमिशन प्रक्रिया जल्दी शुरू हो रही है। पिछले साल एडमिशन प्रक्रिया मई में शुरू हुई थी। एडमिशन पोर्टल 20 मई, 2019 को दोबारा खुल जाएगा, जिससे छात्र अपनी किसी भी गलती को ठीक कर सकते हैं। छात्र काफी लंबे समय से इस सुविधा की मांग कर रहे थे।

स्ट्रीम

स्ट्रीम बदलने के लिए अब कटेंगे 2% नंबर

अपनी स्ट्रीम बदलने वालों को इस साल एक लाभ प्रदान किया गया है। पिछले साल तक इसके लिए कटऑफ से 5% नंबर काट लिए जाते थे, लेकिन इस साल सिर्फ 2% ही काटे जाएंगे। DU ने ये भी घोषणा की है कि स्पोर्ट्स और एक्सट्रा करिकुलर ऐक्टिविटीज 20 मई, 2019 से शुरू हो जाएंगी। इसी के साथ DU ने कहा है कि ECA और स्पोर्ट्स के एडमिशन, कटऑफ एडमिशन से अलग किए जाएंगे।

मार्कशीट

यूनिवर्सिटी सीधे बोर्ड से लेगी मार्कशीट

यूनिवर्सिटी सीधे CBSE बोर्ड से ही छात्रों की मार्कशीट लेने के लिए संपर्क करेगी। अगर ऐसा हुआ तो यूनिवर्सिटी को सीधा बोर्ड से ही छात्रों का डाटा मिल जाएगा और छात्रों को कई सर्टिफिकेट्स सबमिट नहीं करने पड़ेंगे। आपकी जानकारी के लिए लिए बता दें कि कॉलेजों को बोला गया है कि वे अपनी शिकायत समिति में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, PWD और नॉर्थ ईस्ट के प्रतिनिधियों को भी रखें।