DU Admission 2019: मई की इस तारीख से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया, जानें विवरण
क्या है खबर?
दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है।
पहले की खबरों के अनुसार DU Admission 2019 के लिए प्रक्रिया मई के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली थी। लेकिन अब छात्रों को थोड़ा और इंतजार करना होगा।
DU एडमिशन 2019 की प्रक्रिया को थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया है।
हर साल लाखों की संख्या में छात्र DU में एडमिशन के लिए छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं।
आइए जानें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन।
तिथियां
20 मई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
DU में साल 2019 केे लिए एडमिशन प्रक्रिया 20 मई, 2019 से शुरू हो जाएगी और 31 मई, 2019 तक चलेगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय में गुरुवार को एकेडमिक काउंसिल की स्टैंडिंग कमिटी में यह फैसला किया गया है।
कमिटी के सदस्य रसल सिंह का कहना है कि यह संभावित तिथि है, लेकिन इसकी काफी उम्मीद है।
वहीं पहली कट ऑफ लिस्ट 14 जून, 2019 को निकलेगी।
इस पर DU एकेडमिक काउंसिल की अंतिम मुहर लगानी बाकी है।
मुद्दे
इन मुद्दों पर भी नहीं हुआ फैसला
इसके अलावा DU के कुछ कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की भाषा क्या होना चाहिए, इस पर भी शंकां अभी बरकरार है।
स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में इन मुद्दों पर सबकी सहमती बनाने लेने की जरुरत थी, लेकिन इस विषय को लेकर बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई है।
इसके साथ ही अभी तक टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए वार्ड कोटा पर भी कोई फैसला नहीं हुआ है। .
छूट
इन छात्रों को मिलेगी छूट
इसके साथ ही समिति ने खेल कोटा से होने वाले प्रवेशों पर भी प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव दिया है।
जिसके बाद समिति ने केवल ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेल या एशियाई खेलों में खेले जाने वाले खेलों पर विचार करने का निर्णय लिया है।
बाकी खेल जैसे कि पुरुषों का सॉफ्टबॉल खेल को बाहर कर दिया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार सरकारी स्कूल (ग्रामीण स्कूल) से पढ़ाई करने वाले छात्रों को 1 फीसदी ज्यादा छूट दी जाएगी।