
DSSSB में TGT, लाइब्रेरियन समेत समेत 600 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने लाइब्रेरियन, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर भर्ती के लि आवेदन प्रक्रिया आज यानी 19 अक्टूबर से शुरू हो गई है और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 18 नवंबर है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
दिल्ली में इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 632 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसमें 100 रिक्तियां लाइब्रेरियन के पद के लिए हैं, 4 रिक्तियां सहायक शिक्षक (नर्सरी) के पद के लिए हैं, 106 रिक्तियां प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) (कंप्यूटर साइंस) के पद के लिए हैं, 201 रिक्तियां गृह विज्ञान शिक्षक के पद के लिए हैं और 221 रिक्तियां शारीरिक शिक्षा शिक्षक के पद के लिए हैं।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
लाइब्रेरियन: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा किया होना चाहिए।
सहायक शिक्षक: उम्मीदवार का कक्षा 12 पास होने के साथ-साथ नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में कम से कम दो साल का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स या BEd होना चाहिए।
TGT कंप्यूटर साइंस: उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री या कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन या बीई/बीटेक (कंप्यूटर साइंस/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)।
गृह विज्ञान
गृह विज्ञान शिक्षक के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
गृह विज्ञान शिक्षक: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का गृह विज्ञान विषय के साथ ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार का गृह विज्ञान विषय के साथ BEd पास होना भी अनिवार्य है।
शारीरिक शिक्षा शिक्षक: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (BPEd) या इसके समकक्ष विषय में ग्रेजुएशन किया होना अनिवार्य है।
आयु
आयु क्या होनी चाहिए?
आयु: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। बता दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। उम्मीदवार की आयु की गणना 18 नवंबर, 2022 के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया: DSSSB के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
DSSSB के अनुसार, उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग और एक्स-सर्विसमैन वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान करने से छूट दी गई है।
आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन के लिए उम्मीदवार को पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वह DSSSB के अधिकारिक पोर्टल www.dsssbonline.nic.in पर पंजीकृत हो।
जो उम्मीदवार DSSSB की भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें पंजीकरण के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके दोबारा लॉगिन करना होगा।
इसके बाद उम्मीदवार भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।