DRDO Recruitment 2019: 10वीं और 12वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती, जानें विवरण
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो आपको बता दें कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने प्रशासनिक सहायक, स्टोर सहायक समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य माध्यम से किया गया आवेदन DRDO स्वीकार नहीं करेगा। DRDO भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ सकते हैं।
23 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
DRDO भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2019 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PH वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। DRDO ने कुल 224 पदों पर भर्ती निकाली है।
क्या होनी चाहिए पात्रता
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जरुर जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, उसके बाद ही आवेदन करें। आपको बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है, लेकिन किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए आपका 10वीं पास होना अनिवार्य है। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा। उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। जो उम्मीदवार सही प्रकार से रजिस्ट्रेशन करेंगे, उनको ही भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवार को आवेदन पत्र की एक फोटो कॉपी भविष्य के लिए अपने पास रखनी चाहिए।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।