DU Admission 2019: जारी हुई दूसरी कट ऑफ लिस्ट, आई इतने प्रतिशत की गिरावट
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने नए सत्र में प्रवेश के लिए पहली कटऑफ पहले ही जारी कर दी थी। अब DU ने दूसरी कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दी है। पहली कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की कुल 62 हजार सीटों में से 23 हजार सीटों पर छात्रों ने प्रवेश ले लिया है। बुधवार को दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद आज यानी 04 जुलाई, 2019 को कॉलेजों में भी लिस्ट लगा दी जाएगी।
आई इतनी गिरावट
बता दें कि पहली कटऑफ लिस्ट से दूसरी कटऑफ लिस्ट में औसतन 0.25 प्रतिशत से तीन प्रतिशत तक की गिरावट आई है। हालांकि, अधिकतक कॉलेजों ने बेस्ट ऑफ फोर के स्कोर के लिए .5% से 1% तक की कमी रखी है। दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद दाखिला प्रक्रिया 04 जुलाई से 6 जुलाई, 2019 के बीच चलेगी। बता दें कि पहले कटऑफ के तहत इस साल स्नातक पाठ्यक्रम में रिकॉर्ड दाखिले हुए हैं।
इस कोर्स में हैं दाखिले के बहुत कम अवसर
दूसरी कटऑफ के लिए टॉप कॉलेजों में आर्ट्स पाठ्यक्रम में सामान्य श्रेणी के लिए दाखिले के विकल्प बहुत कम हैं। जबकि साइंस पाठ्यक्रम में दाखिला हो सकता है। इसके अलावा B.Com और B.Com ऑनर्स जैसे पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभी छात्रओं के पास अवसर हैं। अगर हम इको ऑनर्स की बात करें, तो सामान्य श्रेणी के लिए दूसरी कटऑफ लिस्ट 98 फीसदी रखी गई है। इसमें 0.50 फीसदी की कमी आई है।
हिंदू कॉलेज में गई इतनी कटऑफ
दूसरी कटऑफ के अनुसार अंग्रेजी ऑनर्स के लिए कटऑफ 96.75% और B.Com ऑनर्स के लिए 97.5% रखी गई है। हिंदू कॉलेज में सिर्फ B.Com ऑनर्स और ईको ऑनर्स में ही दाखिले के अवसर हैं। इसमें B.Com के लिए कटऑफ 97.50 फीसदी और ईको ऑनर्स के लिए 98.25 फीसदी गई है। रामजस में B.Com ऑनर्स के लिए कटऑफ 97.50% और ईको के लिए कटऑफ 98% गई है और B.Com में दाखिला बंद हो गया है।
इतने छात्रों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में 3 लाख 67 हजार 895 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 2 लाख 58 हजार 388 छात्रों ने आवेदन फीस भी जमा की है। सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराने वालों में जनरल कैटेगरी के छात्र हैं। इसके 1 लाख 52 हजार 478 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कटऑफ लिस्ट देख सकते हैं।