Page Loader
दिल्ली विश्वविद्यालय भर्ती 2019: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय भर्ती 2019: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Aug 30, 2019
05:40 pm

क्या है खबर?

अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने कालिंदी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होगा। DU असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता के लिए ये लेख जरुर पढें।

तिथियां

20 सितंबर तक करें आवेदन

DU असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर, 2019 तक चलेगी। DU कालिंदी कॉलेज में विभिन्न विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 108 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने कम से कम मास्टर की डिग्री प्राप्त की हो और इसके साथ ही उम्मीदवार ने NET परीक्षा भी पास की हो। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से पात्रता पढ़ सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.kalindi.du.ac.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विडों खुलकर आएगी, उसमें Online Link for Recruitment पर क्लिक करें। अब मागेंं जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। हम आपको सलाह देंगे कि विधिवत भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें आधिकारिक अधिसूचना

भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।