
दिल्ली पुलिस में 6,000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 2 मार्च से कर सकेंगे आवेदन
क्या है खबर?
पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली पुलिस में 6,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होने वाली है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया 2 मार्च से शुरू होगी। उम्मीदवार 31 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे।
अभी आवेदन प्रकिया का लिंक सक्रिय नहीं हुआ है। परीक्षा तिथि और प्रवेश पत्र संबंधी जानकारियां जल्द ही दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी।
#
कितने पदों को भरा जाएगा?
इस भर्ती के तहत दिल्ली पुलिस में 6,433 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें 2,123 पदों पर महिला उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, जबकि 4,310 पदों पर पुरुष उम्मीदवार नियुक्त होंगे।
अनारक्षित वर्ग के लिए कुल 4,015 पद हैं, वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों के लिए 357 पद हैं।
अनुसूचित जाति (SC) के लिए 1,004 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 358 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 699 पद आरक्षित किए गए हैं।
जानकारी
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। बैंड्समैन, बिगुल बजाने वाले, घुड़सवार, ड्राइवर और मल्टीटास्किंग स्टाफ में शामिल सेवारत, मृतक और सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के 11वीं पास बच्चे आवेदन कर सकते हैं।
#
क्या है चयन प्रकिया?
इस पुलिस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट पास करना होगा।
कंप्यूटर आधारित टेस्ट 100 अंकों का होगा, जिसमें प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के पाठ्यक्रम में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और कंप्यूटर अवेयरनेस जैसे विषय शामिल हैं।
परीक्षा में सामान्य ज्ञान से 50 प्रश्न, रीजनिंग से 25 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 15 प्रश्न और कंप्यूटर अवेयरनेस से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे।
#
फिजिकल टेस्ट में क्या होगा?
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
इसमें उम्मीदवारों का दौड़, लंबी कूंद और ऊंची कूंद के माध्यम से फिजिकल टेस्ट किया जाएगा।
पुरुषों और महिलाओं के लिए फिजिकल टेस्ट के अलग-अलग मापदंड रखे गए हैं। पुरुषों को 6 मिनट में 1,600 मीटर दौड़ लगानी होगी, जबकि महिलाओं को 8 मिनट में 1,600 मीटर दौड़ लगानी होगी।
ऊंची कूंद और लंबाई में भी महिलाओं को छूट मिली है।
#
जानिए आयु सीमा
इन पदों के लिए 18 साल से 25 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं।
SC/ST अभ्यर्थियों और विशिष्ट खिलाड़ियों को अधिकतम आयु में 5 साल और OBC के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिली है।
दिल्ली पुलिस में कार्यरत सामान्य उम्मीदवार 40 साल, OBC उम्मीदवार 43 साल और SC-ST उम्मीदवार 45 साल की आयु तक परीक्षा दे सकते हैं।
पुलिसकर्मियों के बच्चों को आयु सीमा में 4 साल की छूट दी गई है।
#
कितना वेतन मिलेगा?
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 3 (21,700-69100 रुपये) का मासिक ग्रेड पे मिलेगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पंजीकरण आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग-इन कर आवेदन भरें।
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग (पुरुष) को 100 रुपये की फीस देना होगी। आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य रखा गया है।
जानकारी
आवेदन में परेशानी आने पर इन नंबरों पर संपर्क करें
कांस्टेबल पदों की आवेदन प्रक्रिया में गड़बड़ी मिलने पर उम्मीदवार कार्य दिवसों में सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच दिल्ली पुलिस भर्ती सेल हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। उम्मीदवार 011-27412715, 011-27241205, 011-27241206 पर कॉल कर सकते हैं।