
दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में लगभग 800 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट, ज्यूडिशियल असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
आगे बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि को 21 अक्टूबर, 2019 तक बढ़ा दिया गया है।
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 21 अक्टूबर, 2019 है।
आपको बता दें कि सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट, ज्यूडिशियल असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 771 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जानकारी
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस देनी होगी। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है।
इन सभी पदों में से किसी एक लिए भी आवेदन करने के लिए आपका कम से कम 12वीं पास होना जरुरी है।
इसके साथ ही आपकी आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट delhicourts.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद आपको होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरकर आवेदन करना होगा।
उम्मीदवारों को हम सलाह देंगे कि अपने द्वारा भरे गए विवरण को जांच लें, उसके बाद ही आवेदन सबमिट करें और आवेदन का एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए रख लें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।