Page Loader
CRPF में इन पदों पर निकली वैकेंसी, वॉक-इन इंटरव्यू से होगी भर्ती
SMO और GDMO के पदों पर होगी भर्ती

CRPF में इन पदों पर निकली वैकेंसी, वॉक-इन इंटरव्यू से होगी भर्ती

लेखन तौसीफ
Oct 27, 2021
10:22 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (SMO) और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। बता दें कि SMO और GDMO के पदों पर नियुक्ति CRPF के विभिन्न कंपोजिट हॉस्पिटल में होगी। इन पदों पर भर्ती वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए होगी। इसका आयोजन 22 से 29 नवंबर, 2021 तक किया जाएगा। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आयोजित इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

नियुक्ति

कितने पदों पर होगी नियुक्ति और कितना मिलेगा वेतन?

इस प्रक्रिया के माध्यम से 60 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें SMO के 29 पद और GDMO के 31 पद शामिल हैं। SMO पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 85,000 रुपये तक का वेतन और GDMO पद पर चयनित उम्मीदवारों को 75,000 रुपये महीने तक का वेतन मिलेगा। बता दें कि उम्मीदवारों की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर तीन साल के लिए की जाएगी। जिसे आगे दो साल तक के लिए और बढ़ाया जा सकता है।

योग्यता

SMO और GDMO की नियुक्ति के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार को कम से कम संबंधित स्पेशिलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही डेढ़ वर्ष का अनुभव जरूरी है। वहीं, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर पद के लिए MBBS की डिग्री के साथ इंटर्नशिप पूरी की होनी चाहिए। बता दें कि SMO और GDMO दोनों पदों पर आवेदन कर्ताओं की उम्र 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इंटरव्यू

22 नवंबर से 29 नवंबर तक होंगे इंटरव्यू

उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेज और आवेदन पत्र के साथ निर्धारित पते और समय पर इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। ध्यान रहे कि उम्मीदवारों को अपने साथ तीन पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर जाना होगा। नोटिस के अनुसार, यह इंटरव्यू 22 नवंबर और 29 नवंबर, 2021 को आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू के बाद मेडिकल एग्जाम भी आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी और इंटरव्यू की जगह जानने के लिए आप CRPF द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।