CLAT 2020: जारी हुई परीक्षा तिथि, पैटर्न में हुआ बदलाव
12वीं के बाद लॉ की पढ़ाई करने वाले छात्रों के बीच कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) काफी लोकप्रिय है। साल 2020 में आयोजित होने वाली CLAT परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। हैदराबाद में NLU कंसोर्टियम की बैठक में CLAT 2020 की परीक्षा तिथि पर मुहर लगा दी है। परीक्षा का आयोजन मई, 2020 में किया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया गया है। आइए जानें क्या हुआ बदलाव।
इस दिन होगी परीक्षा
CLAT 2020 का आयोजन 10 मई, 2020 को किया जाएगा। इसके लिए दिसंबर अंत में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही 01 जनवरी, 2020 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके माध्यम से छात्रों को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में LLB और LLM पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। हर साल लाखों की संख्या में छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं।
प्रश्नों की संख्या में हुआ बदलाव
बता दें कि CLAT UG के लिए परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। जिसके तहत प्रश्नों की संख्या में बदलाव करने पर मुहर लगा दी है। अभी तक CLAT UG परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाते हैं, लेकिन अब परीक्षा में प्रश्नों की संख्या को घटाया जा सकता है। साल 2020 की परीक्षा में उम्मीदवारों को 120-150 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। जिनके लिए आपको दो घंटे का समय दिया जाएगा।
पूछे जाएंगे इस प्रकार के प्रश्न
क्वांटिटिव तकनीक, अंग्रेजी, करेंट अफेयर्स, डिडक्टिव रीजनिंग और लॉजिकल रीजनिंग से कॉम्प्रिहेंशन (समझ) बेस्ड सवाल पूछे जाएंगे। यह फैसला 21 नवंबर, 2019 (गुरुवार) को बेंगलुरु में कंसोर्टियम के स्थायी सचिवालय में NLUs के कंसोर्टियम में किया गया था। नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदरबाद के कुलपति फैजान मुस्तफा का कहना है कि इससे NLUs में और भी अच्छे छात्र आएंगे, जिनके पास टेक्स्ट को पढ़ने की क्षमता होगी।
स्कॉलरशिप स्कीम हुई लॉन्च
बता दें कि PG प्रवेश परीक्षा में भी समझने योग्य प्रश्न होंगे। डिस्क्रिप्टिव सेक्शन भाग पिछले वर्ष जैसा ही रहेगा। इसके साथ ही संघ ने NLU के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप और फीस में रियायत की एक योजना भी लॉन्च की है।