CISF Recruitment 2019: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपको बता दें कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लगभग 1400 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। CISF भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
CISF असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 दिसंबर, 2019 है। CISF ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 1314 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस पद पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को कई चरण की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा।
होनी चाहिए ये पात्रता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक पास किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की ऊपरी आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई 170 सेमी और महिला उम्मीदवारों की लम्बाई 157 सेमी होना चाहिए। अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों की सीना बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाए 82 सेमी होना चाहिए। बाकी वर्ग के उम्मीदवारों की सीना बिना फुलाए 80 सेमी और फुलाए 852 सेमी होना चाहिए।
क्या है चयन प्रक्रिया?
लिखित परीक्षा पूरे 200 नंबर की होगी। परीक्षा हल करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे तीस मिनट का समय दिया जाएगा। साथ ही फिजिकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड 6 मिनट 30 सेकेंड में और 100 मीटर की 16 सेकेंड में और महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड 4 मिनट में 100 मीटर की 18 सेकेंड में करनी होगी। इसके साथ ही हाई जम्प, लॉंग जम्प आदि करनी होगी।
कैसे करें आवेदन
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर www.cisf.gov.in जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती की अधिसूचना में से आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें। इसके बाद मांगे जा रहे दस्तावेजों के साथ सही तरह से फॉर्म भरें और उसे अपने संबंधित युनिट कमांडर को भेज दें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन भेजने से पहले उसमे अपने द्वारा भरी गई जानकारी को अच्छे से जांच लें।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार CISF भर्ती 2019 की अधिक जानकारी और आवेदन पत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।
इस खबर को शेयर करें