LOADING...
CISF Recruitment 2019: असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

CISF Recruitment 2019: असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Nov 15, 2019
01:25 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जाम (LDCE) के माध्यम से असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। CISF में भर्ती होने का सपना देखने वालों के पास ये एक सुनहरा मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। CISF भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता के लिए उम्मीदवार ये लेख पढ़ सकते हैं।

तिथियां

इस तिथि तक होंगे आवेदन

CISF LDCE 2019 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 दिसंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी, 2020 को किया जाएगा। इस परीक्षा के तहत कुल 1,314 पदों पर भर्ती की जाएगी। कांस्टेबल GD, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल ट्रेडमैन के पद पर बेसिक ट्रेनिंग को मिलाकर नियमित तौर पर पांच साल तक काम करने वाले उम्मीदवार ही इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

योग्यता

होनी चाहिए ये पात्रता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की ऊपरी आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। इसके साथ ही पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई 170 सेमी और महिला उम्मीदवारों की लम्बाई 157 सेमी होनी चाहिए। वहीं पुरुष उम्मीदवारों का सीना 80-85 सेमी होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया

क्या है चयन प्रक्रिया?

उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा देने होगी। इसके बाद उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और मेडिकल होगा। लिखित परीक्षा 200 नंबर की होगी। जिसके लिए तीन घंटे तीस मिनट का समय होगा। PET में पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलो मीटर की दौड छह मिनट 30 सेकेंड में, महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड चार मिनट में करनी होगी। साथ ही लॉंग और हाई जम्प आदि भी करनी होगी।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना पढ़नी होगी। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को सही से भरकर आवेदन पत्र के साथ-साथ सभी दस्तावेजों को लगाकर अपने संबंधित जोनल DIsG/अपने यूनिट कमांडर को जमा करना होगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना

उम्मीदवारों भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आप अधिसूचना में सबसे नीचे दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।