Page Loader
Chhattisgarh Teacher Recruitment 2019: 600 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Chhattisgarh Teacher Recruitment 2019: 600 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Jul 12, 2019
07:45 pm

क्या है खबर?

शिक्षक के पद पर काम करना सभी के लिए एक गर्व की बात होती है। शिक्षक के पद पर काम करने वालों को अच्छी सैलरी के साथ-साथ सम्मान भी मिलता है। अगर आप शिक्षक भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ स्कूल एजुकेशन ने गेस्ट शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आनंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की अधिक जानकारी इस लेख से पढ़ सकते हैं।

तिथियां

30 जुलाई तक करें आवेदन

छत्तीसगढ़ गेस्ट टीचर 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई, 2019 है। छत्तीसगढ़ स्कूल एजुकेशन ने गेस्ट शिक्षक के लिए कुल 631 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। जिसमें अंग्रेजी के 122, गणित के 159, फिजिक्स के 78, केमिस्ट्री के 91, बायोलॉजी के 125 और कोर्मस के 56 पद शामिल हैं।

पात्रता

क्या होनी चाहिए पात्रता

किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जांच लें। उसके बाद ही अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने संबंधित विषय में पोस्टग्रेजुएशन किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार ने P.Hd किया हो। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए निर्धारित प्रारुप में आवेदन भरकर भेजना होगा। अऩ्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। निर्धारित प्रारुप के अनुसार उम्मीदवार को आवेदन में अन्य विवरण जैसे नाम, पता आदि भरना होगा। मिर्धारित प्रारुप में आवेदन भरकर प्रिंसिपल सेक्रेटरी छत्तीसगढ़ गवर्मेंट स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के पते पर भेजना होगा।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना

उम्मीदवारों को भर्ती की अधिक के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना

उम्मीदवारों को भर्ती की अधिक के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।