
इन वेबसाइट्स से प्राप्त करें परमानेंट से लेकर फ्रीलांस तक की जॉब
क्या है खबर?
आज के समय में युवा के साथ-साथ कॉलेज के छात्र, हाउस वाइफ आदि भी ऐसी नौकरी की तलाश करती हैं, जिसमें वे नौकरी के साथ-साथ अपनी पढ़ाई और काम भी कर पाएं।
ऐसे लोगों के पास पार्ट टाइम और फ्रीलांस जॉब का विकल्प होता है, लेकिन कई लोगों पता नहीं होता कि वे ऐसे जॉब ऑफर की तलाश कैसे करें।
इसलिए इस लेख में हम आपको ऐसी वेबसाइट्स के बारें में बताएंगे, जहां आपको सभी प्रकार के जॉब ऑफर मिलेंगे।
फ्रीलांस जॉब
यहां से प्राप्त करें फ्रीलांस जॉब
आज के समय में फ्रीलांस जॉब का ट्रेंड चल रहा है। वे लोग जो अपने खाली समय में कुछ काम करना चाहते हैं, उनके लिए फ्रीलांस जॉब बहुत सही विकल्प है।
अगर आप फ्रीलांस काम की तलाश कर रहे हैं तो आप www.upwork.com पर जाकर सर्च कर सकते हैं।
इस बेबसाइट पर आप सभी क्षेत्र जैसे वेब डेवलपमेंट, मोबाइल डेवलपमेंट, राइटिंग, एकाउंटिग और मार्केटिंग की जॉब की तलाश कर सकते हैं।
स्टार्टअप जॉब
स्टार्टअप जॉब यहां से प्राप्त करें
आज कल कई सारे स्टार्टअप हैं और उनमे कई अच्छे जॉब ऑफर मिलते हैं। स्टार्टअप में आपको अच्छी सैलरी के साथ-साथ काफी कुछ सीखने को मिलता है। फ्रेशर्स के लिए स्टार्टअप में नौकरी करना अच्छा करियर विकल्प है।
स्टार्टअप में नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों को cutshort.io पर जाना चाहिए। यहां आप सभी प्रोफाइल और लोकेशन के अनुसार जॉब सर्च कर सकते हैं। इसमें आपको नौकरी की पूरी जानकारी भी निलेगी।
पार्ट टाइम जॉब
पार्ट टाइम जॉब यहां से करें तलाश
अगर आप क्रिएटिव फील्ड से जुड़े हैं और पार्ट टाइम जॉब के जरिए एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहते हैं, तो आप dribbble.com पर जाकर सर्च कर सकते हैं। यहां आपको पार्ट टाइम जॉब के अच्छे ऑफर मिलेंगे।
यहां वेब डिजाइनर, ग्राफिक डिजाइनर, इलस्ट्रेटर, आइकन आर्टिस्ट्स, टाइपोग्राफर्स, डिजाइनर आदि लोगों के लिए बड़ी और अच्छी कम्युनिटी है।
इससे अभी तक 40,000 से भी अधिक लोगों को नौकरी दी जा चुकी है। ये आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।