रेलवे भर्ती 2020: जूनियर और सीनियर क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। मध्य रेलवे (Central Railway) ने जूनियर क्लर्क और सीनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। मध्य रेलवे भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
मध्य रेलवे भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2020 है। जूनियर क्लर्क के 171 और सीनियर क्लर्क के 80 पदों पर भर्ती होगी। भर्ती के लिए एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन फरवरी, 2020 में किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जारी कर दिए जाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
जूनियर क्लर्क के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत नंबर के साथ 12वीं करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की अंग्रेजी में 30 और हिंदी में 25 शब्द प्रित मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। सीनियर क्लर्क के लिए डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट है।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक Apply Online पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज करें। आवेदन करने के लिए आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन फोटो अपलोड करनी होगी। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी हुई जानकारी जांच लें।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।