केंद्र सरकार सितंबर से खोलना चाहती है स्कूल, राज्यों और अभिभावकों की है अलग राय
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। धीरे-धीरे सभी चीजें खुलती जा रही हैं और लोग वापस से अपनी दिनचर्या पर आ रहे हैं, लेकिन स्कूल अभी भी बंद हैं। वहीं छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के सामने यह सवाल है कि स्कूल अब कब खुलेंगे। इस बीच केंद्र सरकार स्कूलों को सितंबर से दोबारा खोलने पर विचार कर रही है, लेकिन राज्य और अभिभावकों की इस बारे में अलग राय है।
चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे स्कूल
इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार का मानना है कि उच्च कक्षाओं के लिए स्कूल चरणबद्ध तरीके से सितंबर और नवंबर के बीच खुल सकते हैं। जारी दिशानिर्देश के अनुसार 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए स्कूल पहले खुलेंगे। उसके बाद छठी से नौंवीं तक छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे। जहां पहले स्कूल पांच से छह घंटे का होता था। वहीं अब सिर्फ दो से तीन घंटे का होगा। इसके साथ ही अब स्कूल दो शिफ्ट में चलेंगे।
महीने के अंत में जारी होंगे दिशानिर्देश
कई सचिवों की एक साथ हुई चर्चा में कहा गया है कि सरकार को लगता है कि प्री प्राइमरी और प्राइमरी के सभी छात्रों के लिए यह अच्छा निर्णय नहीं है। ऐसी परिस्थितियों में ऑनलाइन अध्ययन जारी रहना चाहिए। स्कूल खुलने के अंतिम निर्णय को इस महीने के अंत में जारी किए जाने वाले अनलॉक दिशानिर्देशों में बताया जाएगा। हालांकि, स्कूल खुलने चाहिए या नहीं, इसके लिए अंतिम निर्णय राज्यों पर भी छोड़ा जा सकता है।
अभिभावकों से लें प्रतिक्रिया
पिछले सप्ताह सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि मंत्रालय ने उन्हें निर्देश दिया कि वे अभिभावकों की प्रतिक्रिया लें और जानें कि वे क्या चाहते हैं। साथ ही ये भी बताएं कि क्या-क्या परिवर्तन चाहते हैं।
माता-पिता है उलझन में
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के बढ़ते मामलों को देखकर माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर उलझन में हैं। कई अभिभवाकों का कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बच्चों के लिए स्कूल खुलने का निर्णय सही नहीं है। उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अभी स्कूल नहीं खोलने चाहिए। वहीं राज्यों ने कहना है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर खराब होता जा रहा है।
राज्य कब खोलना चाहते हैं स्कूल?
सभी राज्यों ने अपने असेसमेंट जमा कर बताया है कि वे कब से स्कूल खोलना चाहते हैं। इसके अनुसार दिल्ली अगस्त में, हरियाणा 15 अगस्त, आंध्र प्रदेश 5 सितंबर (अस्थायी), कर्नाटक 1 सितंबर, राजस्थान सितंबर में, केरल 31 अगस्त, असम 1 सितंबर (अस्थायी), बिहार 15 अगस्त और लद्दाख 31 अगस्त से दोबारा स्कूल खोलना चाहते हैं। वहीं कई राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने अभी तक इसके बारे में कोई फैसला नहीं लिया है।
विदेशों में खुल रहे स्कूल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्विट्जरलैंड जैसे देशों में स्कूल फिर से खुल गए हैं। हालांकि, इजराइल जैसे देशों में स्कूलों के दोबारा से खुलने पर संक्रमितों की संख्या में अचानक वृद्धि देखी गई है। इजराइल ने मई के महीने में स्कूलों को फिर से खोल दिया था, लेकिन 240 से अधिक अब स्कूल बंद कर दिए गए और 22,520 से अधिक शिक्षकों और छात्रों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
अमेरिका में भी स्कूल खुलने पर है दबाव
संयुक्त राज्य अमेरिका में भी स्कूलों को पूरी तरह से फिर से खोलने के लिए दबाव है क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उन जिलों के लिए पैसे वापस लेने की धमकी दी है, जहां स्कूल नहीं खुल रहे हैं। हालांकि, इंडियाना में एक स्कूल को फिर से खोलने के कुछ घंटों के बाद ही वहां एक बच्चा कोरोनो वायरस से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद स्कूल को और भी सावधानी रखनी पड़ी।
देश में अभी तक कुल इतने लोग हो चुके कोरोना से संक्रमित
कोरोना वायरस के कारण देश में बीते 24 घंटों में 933 मौतें हो चुकी हैं। अभी तक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 20,88,611 पहुंच गई है। इनमें से 6,19,088 सक्रिय मामले हैं, 14,27,005 लोग ठीक हो चुके हैं और 42,518 की मौत हुई है। वहीं दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगभग 1.93 करोड़ हो गई है। इनमें से 7.19 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और 1.16 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं।