केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद में 595 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन
केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS) ने 595 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत ग्रुप A, ग्रुप B और ग्रुप C के अलग-अलग पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 30 जून तक समय दिया गया है। भर्ती की संक्षिप्त अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
पदों का विवरण
ग्रुप A के तहत बायो केमिस्ट्री, बॉटनी, पैथोलॉजी, आयुर्वेद और फार्मेसी जैसे विभागों में अनुसंधान अधिकारी के 48 पदों पर भर्ती होगी। ग्रुप B के तहत सहायक अनुसंधान अधिकारी, स्टाफ नर्स, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के 96 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। ग्रुप C के तहत केमिस्ट्री/प्लांट पेथोलॉजी में अनुसंधान सहायक, स्टेटिस्कल में सहायक, ट्रांसलेटर, समाज सेवक, इंचार्ज, ड्रेसर, वार्ड वॉय, गार्डनर, इलेक्ट्रीशियन, मशीन ऑपरेटर, डार्क रूम सहायक, लैब सहायक और फोटोग्राफर के 453 पद भरे जाएंगे।
क्या है चयन प्रक्रिया?
ग्रुप A के पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को एक कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा 70 अंक की होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू 30 अंक का होगा। ग्रुप B और ग्रुप C पदों के लिए उम्मीदवारों को केवल 100 अंकों की लिखित परीक्षा देनी होगी। इंटरव्यू का चरण नहीं होगा। लिखित परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर भर्ती की विस्तृत अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी जाएगी। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और 12वीं के साथ स्नातक पास होना आवश्यक है। विभिन्न पदों के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग हो सकती है। पद के आधार पर उम्मीदवारों से प्रासंगिक कार्य क्षेत्र में अनुभव सर्टिफिकेट भी मांगा जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां नीचे दिए गए वैकेंसी बटन पर क्लिक करें। इसके बाद भर्ती से संबंधित अधिसूचना पर क्लिक करें। यहां जल्द ही भर्ती के लिए आवेदन का डायरेक्ट लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा। इस पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कितना शुल्क देना होगा। इसकी जानकारी संक्षिप्त अधिसूचना में नहीं है। ऐसे में उम्मीदवार आवेदन करने से पहले विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें।