CBSE ने दिल्ली और राजस्थान के 27 स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, जानिए क्या है कारण
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने फर्जी स्कूलों की समस्या पर लगाम कसने के लिए मंगलवार को राजस्थान और दिल्ली के 27 स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य CBSE संबद्ध स्कूल में बोर्ड द्वारा बनाए गए नियमों की पालना की जांच करना था। CBSE ने कहा कि इन निरीक्षणों के निष्कर्षों की व्यापक समीक्षा की जाएगी और गैर-अनुपालन के मामलों में दोषी स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
27 टीमों ने किया स्कूलों का निरीक्षण
CBSE की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली और राजस्थान में 27 टीमों ने इतनी ही स्कूलों का निरीक्षण किया है। प्रत्येक टीम में एक CBSE अधिकारी और CBSE से संबद्ध स्कूल का एक प्रधानाचार्य शामिल था। इस प्रक्रिया को सभी चयनित स्कूलों में एक साथ कम समय सीमा के भीतर करने के लिए सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई थी। यह दृष्टिकोण स्कूलों में नियमों की पालना की सटीक जानकारी हासिल करने के लिए अपनाया गया था।
नियम नहीं मानने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई
CBSE ने कहा कि बोर्ड ने शिक्षा में उच्च मानकों को बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया और सभी संबद्ध स्कूलों से इसके दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपेक्षा की। इस निरीक्षण की व्यापक समीक्षा की जाएगी और जो स्कूल इसका पालन नहीं कर रहे होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। CBSE ने कहा कि वह संबद्ध स्कूलों में अपेक्षित गुणवत्ता और मानकों को बनाए रखने के लिए औचक निरीक्षण करना जारी रखेगा।