CBSE: 12वीं की डेट शीट में हुआ बदलाव, जानें रिवाइज्ड डेट शीट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं की डेट शीट में बदलाव किया है। अगर आप भी इस बार बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल हेने वाले हैं तो आपके लिए ये बदलाव जानना बहुत जरूरी है। आपको बता दें कि CBSE ने रिवाइज्ड डेट शीट जारी कर दी है। रिवाइज्ड डेट शीट को छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। आइए जानें किन विषयों की परीक्षाओं में हुआ बदलाव।
सात विषयों की परीक्षाओं में हुआ बदलाव
CBSE ने करीब सात विषयों की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। जारी नए शेड्यूल के अनुसार इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस (065) और कंप्यूटर साइंस (083) की परीक्षा अब 2 अप्रैल, 2019 को होगी। पहले यह परीक्षा 28 मार्च, 2019 को आयोजित होनी थी। इसी तरह फिलॉसफी (040), एंटरप्रेन्योरशिप (066), ह्यूमन राइट्स एंड जेंडर स्टडिज (075), थिएटर स्टडिज (078) और लाइब्रेरी एंड इंफो साइंस (079) की परीक्षा 2 अप्रैल, 2019 की जगह अब 4 अप्रैल, 2019 को आयोजित की जाएगी।
इन बातों का रखें ध्यान
आपको बता दें कि परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे का है। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 10:00 बजे तक पहुंचना होगा। सुबह 10:15 पर छात्रों को प्रश्न पत्र दे दिए जाएंगे और उन्हें लिखने की अनुमति 10:30 बजे से दी जाएगी। इस बार 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2019 से और 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी, 2019 से शुरू होंगी। इस साल परीक्षा परिणाम भी जल्दी आने की उम्मीद की जा रही है।
आधिकारिक रिवाइज्ड डेट शीट यहां से देंखे
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाकर रिवाइज्ड डेट शीट देख सकते हैं, या वे यहां पर दी गई लिंक पर बस एक क्लिक करके भी रिवाइज्ड डेट शीट देख सकते हैं। रिवाइज्ड डेट शीट देखने के लिए यहां क्लिक करें।