इंजीनिरिंग के अलावा PCM के छात्र इन क्षेत्रों में बना सकते हैं बेहतरीन करियर
भारत में अधिकांश साइंस के छात्र जिन्होंने PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित) के साथ 12वीं किया है, वे इंजीनियरिंग का विकल्प चुनते हैं। इंजीनियरिंग ऐसे छात्रों के बीच सबसे पसंदीदा विकल्प है, क्योंकि यह नौकरी के कई अवसर प्रदान करता है। हालांकि, PCM वाले छात्रों के पास आकर्षक करियर के लिए अन्य कई पाठ्यक्रमों के विकल्प होते हैं। PCM छात्रों के लिए इंजीनियरिंग के अलावा कुछ विकल्प इस लेख में दिए गए हैं। आइए जानें।
B.Arch में लें प्रवेश
जो छात्र साइंस स्ट्रीम (PCM) से 12वीं कर चुके हैं, वे आर्किटेक्चर के लिए जा सकते हैं जो एक शानदार करियर विकल्प है। वे नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट फॉर आर्किटेक्चर (NATA) या JEE मेन पेपर II के लिए उपस्थित होकर पांच वर्षीय बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) कोर्स कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनमें प्रवेश के लिए 12वीं की परीक्षा में गणित विषय का होना अनिवार्य है।
विभिन्न विषयों में कर सकते हैं B.Sc
12वीं के बाद PCM छात्र साइंस में स्नातक कार्यक्रमों के लिए भी जा सकते हैं और विभिन्न विषयों में तीन वर्षीय बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc) कर सकते हैं। वे फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, स्टैटिक्स, एंथ्रोपोलॉजी, स्पोर्ट्स साइंस और होम साइंस आदि से B.Sc पाठ्यक्रमों करने का विकल्प चुन सकते हैं। कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन और फूड टेक्नोलॉजी जैसे विषयों में अन्य दिलचस्प और तकनीक से संबंधित B.Sc पाठ्यक्रम होते हैं, जिसमें आप अच्छा करियर बना सकते हैं।
कॉमर्स में बनाएं अपना करियर
PCM वाले 12वीं के छात्रों के लिए कॉमर्स में करियर भी एक अच्छा विकल्प है। वे शीर्ष कॉलेजों में बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com) पाठ्यक्रम कर सकते हैं, जो एक और आकर्षक विकल्प है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि B.Com के लिए गणित एक अनिवार्य विषय है। अन्य कॉमर्स से संबंधित प्रोफेशनल पाठ्यक्रम हैं, जिनमें चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA), कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (CMA) और कंपनी सेक्रेटरीशिप (CS) आदि शामिल हैं।
विमानन के क्षेत्र में ये करियर विकल्प काफी अच्छा
PCM से 12वीं करने के बाद छात्र एविएशन के क्षेत्र में करियर का विकल्प भी चुन सकते हैं। वे एविएशन में B.Sc कर सकते हैं। संबंधित पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद छात्र उद्योग में एक कमर्शियल पायलट या केबिन क्रू सदस्य भी बन सकते हैं।
मैनेजमेंट, पत्रकारिता आदि में बनाएं अपना करियर
छात्र तीन वर्षीय बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) और बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (BBM) या पांच वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम भी कर सकते हैं। पत्रकारिता एक और अच्छा करियर विकल्प है, जो आजकल काफी अधिक मांग में है। कुछ विकल्पों में कानून, होटल मैनेजमेंट, ट्रेवल एंड टूरिज्म, शिक्षण, फिजियोलॉजी, सोशियोलॉजी, फैशन डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, फाइन आर्ट्स, इवेंट मैनेजमेंट आदि शामिल हैं।