Junior Engineer Recruitment 2019: कुल 6,379 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
अगर आप भी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने जूनियर इंजीनियर के कुल 6,379 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। BTSC JE भर्ती 2019 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि इस लेख से पढ़ सकते हैं।
15 अप्रैल तक करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2019 है। योजना एंव विकास विभाग में 1,298, नगर विकास एंव आवास विभाग में 49, ग्रामीण कार्य विभाग में 768, लोक स्वास्थ्य अभियत्रंण विभाग में 491, भवन निर्माण विभाग में 431, जल संसाधन विभाग में 2,386, पथ निर्माण विभाग में 463 और लघु जल संसाधन विभाग में 493 पदों पर भर्ती होगी। इस प्रकार कुल 6,379 पदों पर भर्ती होगी।
क्या है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य और पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बिहार की महिला उम्मीदवारों और PWD के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
क्या है पात्रता
हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जरूर जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अगल-अलग है। उम्मीदवार नीचे दी गई अधिसूचना से शैक्षिक योग्यता पढ़ सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर NEWS सेक्शन में Junior Engineer- Examination 2019 के लिए APPLY HERE पर क्लिक करें। अब APPLY पर क्लिक करें। अब आपको जिसके लिए आवेदन करना है, उस पद के सामने Rregistration पर क्लिक करें। अब I Accept पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक विंडो खुलकर आएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना देख सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।