BSF Recruitment 2020: कान्स्टेबल और SI के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। BSF ने सब इंस्पेक्टर (SI) और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रिक किए हैं। इसके साथ ही इंडियन आर्मी में भी विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। इन भर्ती की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
इस तिथि तक करें आवेदन
BSF भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च, 2020 तक चलेगी। BSF ने 317 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान भी करना होगा। कान्स्टेबल पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 200 रुपये और SI पदों पर आवेदन करने के लिए 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। उम्मीदवारों को इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
किसी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना बहुत जरुरी है। वहीं उम्मीदवार की आयु 20-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
कैसे करें आवेदन?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक आधिकारिक अधिसूचना खुलकर आ जाएगी। उसमें सभी पदों के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म दिए गए हैं। उम्मीदवार को जिस पद के लिए आवेदन करना है उस पद के आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके सही तरह से भरकर भेजना होगा।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती अधिक जानकारी और आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकता है या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।
इंडियन आर्मी में भी निकली है भर्ती
इंडियन आर्मी ने विभन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इंडियन आर्मी रैली भर्ती झारखण्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च, 2020 तक चलेगी। इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। इंडियन आर्मी भर्ती 2020 की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।