Page Loader
BSF Recruitment 2019: असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण

BSF Recruitment 2019: असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण

Jul 06, 2019
07:47 pm

क्या है खबर?

अगर आप भी इस साल सीमा सुरक्षा बल (BSF) में भर्ती होना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि सीमा सुरक्षा बल यानी BSF में असिस्टेंट कमांडेंट के लिए भर्ती निकाली है। BSF ने असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अऩ्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। BSF भर्ती के लिए आधिक जानकारी यहां से पढ़ें।

तिथियां

08 अगस्त तक करें आवेदन

BSF असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 अगस्त, 2019 तक चलेगी। BSF ने 135 असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों की चरण प्रक्रिया के द्वारा होगा। पहले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी। उसके बाद उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगी। अंत में साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षण तथा मेजिकल टेस्ट होगा। उसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता

सहायक कमांडेंट (डायरेक्ट एंट्री) के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास किया हो। साथ ही उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई 165 सेमी और महिला की 157 सेमी होनी चाहिए। उम्मीदवारों का सीना अविस्तृत 81 सेमी और न्यूनतम विस्तार 05 सेमी होना चाहिए। इसके साथ ही पुरुष उम्मीदवारों का वजन 50 किलोग्राम और महिला का 46 किलोग्राम होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए आवेदन पत्र को भरकर भेजना होगा। आवेदन पत्र को अभ्यर्थी को अपनी स्वयं की लिखावट में भरना होगा। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार को भर्ती के लिए पात्रता शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों को सभी जरुरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को भी साथ में भेजना होगा। उम्मीदवार को Commandant(Recruitment), ·Directorate General, ITBP, Block No. 4, CGO Complex, Lodi Road, New Delhi 110003 पर आवेदन पत्र भेजना होगा।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना

भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।