Page Loader
NEET UG काउंसलिंग: बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
BCECEB ने NEET UG 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है

NEET UG काउंसलिंग: बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

लेखन तौसीफ
Oct 14, 2022
01:00 pm

क्या है खबर?

मेडिकल के ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने NEET UG 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है। अगर आप भी NEET UG पास कर चुके हैं तो हम आपको बिहार के मेडिकल कॉलेजों के लिए होने वाली इस काउंसलिंग से जुड़ी कुछ जरूरी बाते बताएंगे।

तारीख

बिहार NEET UG काउंसलिंग से जुड़ी ये महत्वपूर्ण तारीखें कर लें नोट

बिहार NEET UG काउंसलिंग के लिए छात्र 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद छात्रों को आवेदन पत्र में सुधार के लिए 21 अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा। काउंसलिंग की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 23 अक्टूबर को राज्य की मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। फिर इसी तारीख यानी 23 अक्टूबर को पहले दौर के लिए च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग का मौका दिया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन

काउंसलिंग के लिए कितना है रजिस्ट्रेशन शुल्क?

बिहार में निजी विश्वविद्यालयों और अल्पसंख्यक संस्थानों सहित सभी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) और बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) कोर्सेज में एडमिशन के लिए संयुक्त ऑनलाइन काउंसलिंग BCECEB द्वारा आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को 600 रूपये जमा करने होंगे।

सीट

बिहार NEET काउंसलिंग के जरिए कितनी सीटों पर एडमिशन होगा?

बता दें कि बिहार NEET काउंसलिंग के जरिए MBBS की कुल 1,125 सीट और BDS की 243 सीट पर एडमिशन दिया जाएगा। इसमें 85 प्रतिशत राज्य कोटे और 100 प्रतिशत निजी कॉलेजों की सीटों के लिए MBBS, BDS की काउंसलिंग आयोजित करेगा। इसके अलावा बची हुई 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए पंजाब NEET काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) की तरफ से आयोजित की जाएगी।

रजिस्ट्रेशन

बिहार NEET काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

बिहार NEET काउंसलिंग के जरिए एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर बिहार NEET UG काउंसलिंग लिंक पर जाएं और रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें। अब मांगी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें। अब दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

AIQ

AIQ की काउंसलिंग शुरू

MCC ने NEET UG ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इसके लिए आवेदन करने वाले छात्र ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन का लिंक 17 अक्टूबर तक वेबसाइट पर एक्टिव रहेगा और इसके साथ ही छात्रों को काउंसलिंग फीस भरने के लिए भी 17 अक्टूबर तक का ही समय दिया जाएगा। जो भी छात्र NEET UG में सफल हुए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.mcc.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।