
बिहार विधानसभा में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें क्या योग्यता चाहए और कैसे आवेदन करें
क्या है खबर?
बिहार विधानसभा में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है।
विधानसभा सचिवालय ने ड्राइवर, डाटा एंट्री ऑपरेटर और सुरक्षा गार्ड समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। सभी पदों के लिए अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की गई हैं।
आवेदन प्रक्रिया आज (1 जनवरी) से शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम पंजीकरण कर सकते हैं।
आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है। उम्मीदवार 23 जनवरी तक शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।
पद
कहां कितने पद भरे जाएंगे?
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 183 पद भरे जाएंगे। 80 पदों पर सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति होगी। इसमें से 28 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
ऑफिस अटेंडेंट के 54 पद (12 महिलाओं के लिए आरक्षित), डाटा एंट्री ऑपरेटर के 40 (13 महिलाओं के लिए आरक्षित) और ड्राइवर के 9 पद (3 महिलाओं के लिए आरक्षित) भरे जाएंगे।
इस भर्ती में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को नियमानुसार आरक्षण मिलेगा।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
सभी पदों पर योग्यता मानदंड अलग-अलग हैं। सुरक्षा गार्ड पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना अनिवार्य है।
डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए 12वीं पास के साथ-साथ हिंदी-अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान जरूरी है।
ड्राइवर पद के लिए 10वीं पास और ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त युवा आवेदन के पात्र हैं और ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए भी 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना में विस्तृत शैक्षिक योग्यता मानदंड देख सकते हैं।
आयु
क्या है आयु योग्यता मानदंड?
सभी पदों के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 18 साल है। सुरक्षा गार्ड के लिए अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2024 के अनुसार की जाएगी।
अन्य सभी पदों के लिए अधिकतम 37 साल उम्र के युवा आवेदन कर सकेंगे। अधिकतम आयु की गणना 1 अगस्त, 2023 तक की जाएगी।
SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी।
चयन
कैसे होगा चयन?
सभी पदों पर चयन प्रक्रिया अलग-अलग है। सुरक्षा गार्ड पद के लिए लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित होगी।
डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए प्रारंभिक परीक्षा, हिंदी-अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा और कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा ली जाएगी।
ड्राइवर पद के लिए सबसे पहले व्यवहारिक परीक्षा होगी और इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
ऑफिस अटैंडेंट पद के लिए इंटरव्यू के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
सभी दिशा-निर्देश पढ़ने के बाद आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है, उसके नीचे दिए गए 'एप्लाई नाउ' लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करें और आवेदन पत्र भरें। सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारियां सावधानी के साथ दर्ज करें।
आवेदन के लिए शैक्षिक अंक सूची, जाति प्रमाणपत्र, पहचान प्रमाणपत्र, हस्ताक्षर और फोटो की स्कैन प्रति होना अनिवार्य है।
आवेदन
कितना है आवेदन शुल्क?
सुरक्षा गार्ड पद के लिए सामान्य, OBC, EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 675 रुपये और SC, ST वर्ग के अभ्यर्थियों को 180 रुपये शुल्क देना होगा।
ड्राइवर और ऑफिस अटैंडेंट पदों पर आवेदन के लिए सामान्य/OBC/EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपये और अन्य आरक्षित वर्ग को 100 रुपये शुल्क देना होगा।
डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर आवेदन के लिए सामान्य/OBC/EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये और अन्य आरक्षित वर्ग को 150 रुपये शुल्क देना होगा।