
BHU ने स्नातक कार्यक्रमों के लिए जारी की सीट आवंटन की तीसरी सूची
क्या है खबर?
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने स्नातक कार्यक्रमों के लिए सीट आवंटन की तीसरी सूची जारी कर दी है।
जिन उम्मीदवारों ने स्नातक कार्यक्रमों के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं।
इससे पहले BHU ने सीट आवंटन की दूसरी सूची जारी की थी।
इसमें चयनित उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान के लिए 14 अगस्त शाम 5:59 बजे तक का समय दिया गया था।
उम्मीदवार
चयनित उम्मीदवारों को 16 अगस्त तक जमा करना होगा शुल्क
सीट आवंटन की तीसरी सूची में जिन छात्रों का नाम शामिल है, उन्हें 16 अगस्त शाम 5:59 बजे तक शुल्क का भुगतान करना होगा।
अगर उम्मीदवार निर्धारित तारीख तक शुल्क भुगतान नहीं करेंगे तो उनका प्रवेश निरस्त हो जाएगा।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पहले चरण की सीट आवंटन प्रक्रिया के बाद 4.300 सीटों को भरा जा चुका है।
अब खाली बची सीटों पर छात्रों को प्रवेश देने की प्रक्रिया चल रही है।
आवंटन
ऐसे देखें आवंटन सूची
स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए सीट आवंटन की तीसरी सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इसे देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले होम पेज पर उपलब्ध 'BHU UG प्रवेश आवंटन सूची' के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज कर पोर्टल पर लॉग इन करें।
जानकारी दर्ज करने के बाद सीट आवंटन की PDF स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
इसे डाउनलोड कर उम्मीदवार अपने नाम की जांच कर सकेंगे।
महत्वपूर्ण
इस साल नहीं संचालित होगा ये पाठ्यक्रम
BHU प्रबंधन ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि अपरिहार्य कारणों के चलते बैचलर ऑफ वोकेशन (BVoc) कार्यक्रम का संचालन शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए नहीं हो पाएगा।
ये कार्यक्रम कला संकाय द्वारा प्रस्तावित था। विश्वविद्यालय प्रबंधन के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर दिया है, उन्हें शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
हालांकि, ये कार्यक्रम BHU के राजीव गांधी साउथ कैंपस बरकछा में सामान्य रूप से संचालित होगा।
मॉप अप
मॉप-राउंड के लिए कर सकेंगे आवेदन
विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा जिन छात्रों को सीटे आवंटित नहीं की गई हैं, उन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा।
सीटें खाली रहने की स्तिथि में इनका चयन बाद के चरणों में किया जा सकता है।
इसके अलावा जिन छात्रों को नियमित सीट आवंटन प्रक्रिया में प्रवेश प्रस्ताव नहीं मिला है, वे मॉप-अप राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए पंजीकरण 1-2 दिन बाद शुरू होगा। पंजीकरण के लिए 1,000 रुपये शुल्क निर्धारित है।