
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने निकाली 428 पदों पर भर्ती, जानिए क्या है आवेदन की अंतिम तिथि
क्या है खबर?
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने 428 पदों पर भर्ती निकाली है।
इनमें से 327 पद प्रोजेक्ट इंजीनियर और 101 पद ट्रेनी इंजीनियर के हैं।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 3 मई से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 18 मई तक आवेदन कर सकेंगे।
ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होगी। प्रोजेक्ट इंजीनियर का कार्यकाल 3 साल और ट्रेनी इंजीनियर का कार्यकाल 2 साल का होगा।
जरूरत पढ़ने पर कार्यकाल 1-1 साल और बढ़ाया जा सकता है।
पद
पदों का विवरण
प्रोजेक्ट इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स में 164, मैकेनिकल में 106, कंप्यूटर साइंस में 47, इलेक्ट्रिकल में 7, केमिकल में 1 और एयरोस्पेस में 2 पद भरे जाएंगे।
इसमें सामान्य वर्ग के 132 पद, SC के 49 पद, ST के 25 पद, OBC के 88 पद, EWS के 33 पद हैं।
ट्रेनी इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स में 100, एयरोस्पेस के 1 पद पर नियुक्ति होगी।
इसमें सामान्य वर्ग के 45 पद, SC के 9, ST के 9, OBC के 13, EWS के 25 पद हैं।
वेतन
कितना मिलेगा वेतन?
इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को 2 चरणों से गुजरना होगा। पहले चरण में 85 नंबर की लिखित परीक्षा होगी। दूसरे चरण में 15 नंबर का इंटरव्यू होगा।
प्रोजेक्ट इंजीनियर को पहले साल 40,000 रुपये, दूसरे साल के 45,000 रुपये, तीसरे साल 50,000 रुपये, चौथे साल 55,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
ट्रेनी इंजीनियर को पहले साल 30,000 रुपये, दूसरे साल 50,000 रुपये और तीसरे साल 40,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
आवेदन
कौन कर सकता है आवेदन?
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ B.E/B.Tech/B.Sc की डिग्री हासिल की है और 2 साल का इंडस्ट्रीयल अनुभव है, वे प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ B.E/B.Tech/B.Sc की डिग्री होनी चाहिए।
प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए अधिकतम आयु 32 साल और ट्रेनी इंजीनियर के लिए अधिकतम आयु 28 साल है।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां होम पेज पर करियर के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद भर्ती अधिसूचना पढ़ने के बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
यहां नाम, नंबर, शैक्षणिक योग्यता, हस्ताक्षर, फोटो संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें।
प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए सामान्य वर्ग को 400 रुपये और ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए 150 रुपये का शुल्क देना होगा।
SC, ST और दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई फीस नहीं देनी होगी।