हिंदी में अच्छी पकड़ होने पर चुनें ये करियर विकल्प, बनाएं अच्छा भविष्य
अगर आपकी हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ है और आप उसमें ही अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो ये लेख पढ़ें। ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ना चाहते हैं, क्योंकि आज के समय में उन लोगों को जल्दी रोजगार के अवसर प्रदान होते हैं जिनकी अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ होती है। इसके बावजूद भी आज कई ऐसे करियर विकल्प हैं, जिसमें हिंदी माध्यम के छात्र और हिंदी भाषा में स्किल वाले छात्र अपना भविष्य बना सकते हैं।
हिंदी के शिक्षक बनें
अगर आपकी हिंदी पर अच्छी पकड़ है और आप हिंदी में ही आगे अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो आपके पास सबसे अच्छा विकल्प एक शिक्षक बनने का है। आप हिंदी विषय के शिक्षक बन सकते हैं। जहां एक तरफ एक शिक्षक के पद पर कार्य करना गर्व की बात होती है, वहीं शिक्षक की नौकरी एक अच्छे वेतन वाली और सुरक्षित नौकरी होती है। शिक्षक बनने के लिए आप B.Ed, BTC/D.El.Ed आदि कर सकते हैं।
हिंदी जर्नलिज्म में बनाएं करियर
हिंदी जर्नलिज्म आज के समय के उभरते हुए करियर विकल्पों में से एक है। अगर आप जर्नलिज्म में दिलचस्पी रखते हैं और आपकी हिंदी पर भी अच्छी पकड़ है, तो आप हिंदी जर्नलिज्म में अपना भविष्य बना सकते हैं। हिंदी जर्नलिज्म में आपके पास कई विकल्प जैसे हिंदी अनुवाद, स्क्रिप्ट राइटिंग, कॉपी राइटिंग, कंटेंट राइटर, एडिटर, रेडियो जॉकी, एंकर और रिपोर्टर आदि होंगे। आप प्रिंट, टेलीवीजन और डिजिटल किसी में भी करियर बना सकते हैं।
रचनात्मक लेखक के तौर पर कर सकते हैं काम
रचनात्मक लेखन करने वालों के पास दो विकल्प 'स्वतंत्र लेखन' (Freelancing) और फ़िल्म, टीवी, रेडियो आदि होते हैं। संस्थानों में काम करते हुए लेखन। आप अपनी पसंद का कोई विषय चुनें और उसके साथ अपने करियर की शुरुआत करें।
कॉल सेंटर्स भी है एक अच्छा विकल्प
कॉल सेंटर्स में काम करना दोनों प्रकार के लोगों के लिए अच्छा है, एक वो जो पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं और एक वो जो फुल टाइम जॉब करना चाहते हैं। कॉल सेंटर्स एक ऐसा करियर विकल्प है, जिसमें आप काफी अच्छा वेतन कमा सकते हैं। इसके साथ ही कॉलेज के छात्र पार्ट टाइम जॉब के लिए कॉल सेंटर्स में काम करते हैं। कमाई के मामले में कॉल सेंटर्स बेस्ट ऑप्शन हैं।
इन कॉलेजों में ले सकते हैं प्रवेश
आप हिंदी संबंधी कोर्स करने के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, भोपाल (मध्य प्रदेश), इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय, इग्नू (IGNOU), आंध्र यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, बनारस आदि में प्रवेश ले सकते हैं।