BECIL Recruitment 2019: 8वीं पास वालों के लिए निकली नौकरी, जानें विवरण
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने स्किल्ड मैनपावर और अन-स्किल्ड मैनपावर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BECIL भर्ती 2019 के लिए तय तिथि पर वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। BECIL भर्ती 2019 देखने वालों के लिए ये काफी अच्छा मौका है। इसे हाथ से न जानें दें। BECIL भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे पात्रता, इंटरव्यू तिथि आदि के लिए इस लेख को पढ़ें।
30 मई तक दे सकते हैं इंटरव्यू
BECIL स्किल्ड मैनपावर और अन-स्किल्ड मैनपावर भर्ती 2019 के लिए वॉक इन इंटरव्यू आज यानी 28 मई, 2019 से शुरू हो गए हैं और वॉक इन इंटरव्यू की अंतिम तिथि 30 मई, 2019 है। आपकी जानकारी के लिए बतेा दें कि BECIL स्किल्ड मैनपावर के 369 पदों और अन-स्किल्ड मैनपावर के 659 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर 1,028 पदों पर भर्ती होनी है।
क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता
किसी भी पद पर आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जांच लें, उसके बाद आवेदन करें। स्किल्ड मैनपावर पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ITI इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कम से कम एक वर्ष का इलेक्ट्रिकल्स में अनुभव होना चाहिए। अन-स्किल्ड मैनपावर के लिए उम्मीदवार ने 8वीं पास की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास एक वर्ष का इलेक्ट्रिकल्स में अनुभव होना चाहिए।
क्या होनी चाहिए आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आयु सीमा का भी ध्यान रखना होगा। दोनों ही पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.becil.com पर जाना होगा। इसके बाद Careers विकल्प पर क्लिक करें। अब इस भर्ती के लिए दी गई अधिसूचना में से आवेदन पत्र डाउनलोड करें। आवेदन पत्र को शैक्षणिक/अनुभव प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट आकार की तस्वीर, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार की जगह पर जमा करना होगा। इंटरव्यू कार्यालय 'अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मण्डल, दही चौकी, उन्नाव, उत्तर प्रदेश' में होगा।
क्या है आवेदन शुल्क
साथ ही सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और अन्य आरक्षित जातियों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क का ड्राफ्ट भी आवेदन पत्र का साथ लगाना होगा। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना यहां से पढ़ें।