AIIMS BSc Nursing 2020: शुरू हुई बेसिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, यहां से करें आवेदन
12वीं साइंस (केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी) से करने वाले छात्रों के बीच मेडिकल में करियर बनाना काफी लोकप्रिय करियर विकल्प है। कई लोग MBBS के लिए जाते हैं तो वहीं कई छात्र नर्सिंग में बैचलर ऑफ साइंस (BSc) करने का विकल्प चुनते हैं। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में BSc नर्सिंग प्रवेश के लिए बेसिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आइए जानें विवरण।
इस तिथि तक होंगे आवेदन
AIIMS BSc (नर्सिंग) 2020 के लिए बेसिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 दिसंबर, 2019 से शुरू हो गई है और बेसिक रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2020 है।रजिस्ट्रेशन में सुधार 21-30 जनवरी, 2020 तक होगा। बेसिक रजिस्ट्रेशन के बाद फाइनल रजिस्ट्रेशन के लिए कोड जनरेट 14 मार्च, 2020 से 15 अप्रैल, 2020 तक होंगे। BSc नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 06 जून, 2020 को और BSc नर्सिंग के लिए 28 जून, 2020 को होगा।
कौन है प्रवेश परीक्षा के पात्र?
BSc नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस (केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी) से 12वीं पास किया हो। इसके साथ ही BSc नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) के लिए 12वीं का साथ-साथ स्टाफ नर्सिंग काउंसिल के साथ एक नर्स, RN और RM के रुप में रजिस्टर किया हो। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए छात्र नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
इस कोर्स के लिए इच्छुक और योग्य छात्रों को हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Click Here For New Basic Registration के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। अब आपको उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करने होंगे। हम आपको सलाह देंगे कि वबेसिक रजिस्ट्रेशन के लिए अपने द्वारा भरी हुई सभी जानकारी को अच्छे से जांच लें। उसके बाद सबमिट करें।
यहां से करें रजिस्ट्रेशन, प्राप्त करें अधिसूचना
AIIMS BSc नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त करें। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। यहां से करें रजिस्ट्रेशन।