बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने निकाली 400 पदों पर भर्ती, आवेदन आज से शुरू
बैंक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 400 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (13 जुलाई) से शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के जरिए स्केल-2 में 300 और स्केल-3 में 100 अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 25 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
स्केल-3 अधिकारी के 41 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं। 15 पद अनुसूचित जाति (SC) और 7 पद अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए आरक्षित हैं। 27 पदों पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और 10 पदों पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को आरक्षण मिलेगा। इसी तरह स्केल-2 अधिकारी के 122 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं। SC के लिए 45, ST के लिए 22, OBC के लिए 81 और EWS के लिए 30 पद आरक्षित हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। स्केल 2 अधिकारी पद के लिए उम्मीदवारों को बैंक में ब्रांच हेड के रूप में 3 साल का कार्य अनुभव और स्केल 3 अधिकारी पद के लिए ब्रांच मैनेजर के रूप में न्यूनतम 1 साल या ब्रांच हेड के रूप में 5 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है।
क्या है आयु सीमा?
स्केल-2 अधिकारी पद के लिए 25 से 35 साल के युवा और स्केल-3 अधिकारी पद के लिए 25 से 38 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं। SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी। दिव्यांग उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार आयु सीमा में 10 से 15 साल और पूर्व सैन्यकर्मियों को 5 साल की छूट दी जाएगी।
क्या है चयन प्रक्रिया?
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी और इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। लिखित परीक्षा बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों में होगी। परीक्षा के 75 प्रतिशत और इंटरव्यू के 25 प्रतिशत अंक को जोड़कर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। स्केल 2 अधिकारियों को 48,170 रुपये प्रतिमाह और स्केल 3 अधिकारियों को 63,840 रुपये प्रतिमाह मूल वेतन मिलेगा। इसके अलावा अन्य भत्तों का लाभ दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर करियर पर क्लिक करें, इसके बाद रिक्रूटमेंट प्रोसेस की लिंक पर क्लिक कर भर्ती अधिसूचना पढ़ें। सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ने के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म में सावधानी के साथ शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी भरें, दस्तावेज अपलोड कर सब्मिट करें। आवेदन के लिए सामान्य, EWS, OBC उम्मीदवारों को 1,180 रुपये और SC, ST, दिव्यांग उम्मीदवारों को 118 रुपये शुल्क देना होगा।