Board Exam: ऑटो ड्राइवरों ने छात्रों को दिया तोहफा, मुफ्त में पहुंचा रहे परीक्षा केंद्र
छात्र अपनी माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) की परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच मुंबई के डोंबिवली में ऑटो चालकों का एक समूह SSC परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को मुफ्त में ऑटो सवारी प्रदान करने के लिए आगे आया है। जी हां अब मुंबई में छात्रों को अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए कोई खर्चा नहीं करना पड़ेगा। ऑटो ड्राइवर अब मुफ्त में उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुचाएंगे। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
सुबह 09:30 बजे से मिलेगी ये सुविधा
ऑटो ड्राइवर का एक ग्रुप छात्रों को स्थानीय परीक्षा केंद्रों (Local Examination Centres) तक पहुंचने के लिए मुफ्त सेवा प्रदान कर रहा है। डोंबिवली (पूर्व) के बैनर के अनुसार छात्र डोंबिवली के छह स्टॉप तिलक कॉलेज, अज़बे गांव, ओंकार नगर, अज़बे पाडा, शेलार नाका और जिमखाना रोड से सुबह 09:30 बजे से 10:30 बजे के बीच मुफ्त ऑटो सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इसका मतलब छात्रों को इन छह स्टॉप से ही ऑटो में बैठना होगा।
एक ऑटो चालक ने कहा ये
डोंबिवली (पूर्व) के आजाद पडा संघ के एक 50 वर्षीय ऑटो चालक दिलीप चायने ने कहा कि हम ऑटो चालकों को डोंबिवली के छह स्टॉप पर भेज देंगे और प्रत्येक ऑटो परीक्षा केंद्र तक दो से तीन राउंड (Trips) लगाएगा। इस तरह इस सेवा का संचालन किया जाएगा। पिछले साल यह सेवा पहली बार शुरू हुई थी। जिसमें 30 से अधिक ऑटो चालक शामिल थे, जो छात्रों को मुफ्त में परीक्षा केंद्रों तक छोड़ने गए थे।
पहले दिन इतने छात्रों ने उठाया लाभ
संघ के एक और 42 वर्षीय चालक शशिकांत पाटिल ने कहा कि परीक्षा के पहले दिन लगभग 30 से 40 छात्रों ने हमारे द्वारा दी जा रही सेवा का लाभ उठाया है। एक छात्र के 40 वर्षीय अभिभावक प्रणय तावड़े ने कहा, "मैं इस सेवा के बारे में नहीं जानता था, मुझे थोड़ा संदेह भी था, इसलिए मैं अपनी बेटी को खुद केंद्र तक पहुंचाया। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इस सेवा से राहत भी मिली है।"
22 मार्च तक चलेंगी परीक्षा
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी ऐंड हायर सेकंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) SSC की परीक्षा 01 मार्च, 2019 से शुरू हो गई हैं और 22 मार्च, 2019 तक चलेंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र पूरा टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल लगभग 13 लाख छात्र HSC की परीक्षा और लगभग 17 लाख छात्र SSC की परीक्षाओं में शामिल होते हैं।