Army Public School Recruitment 2019: PGT सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन
अगर आप शिक्षक भर्ती देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि आर्मी पब्लिक स्कूल ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (TGT), प्राइमरी स्कूल टीचर (PRT) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन करने से आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
21 सितंबर तक करें आवेदन
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 01 सितंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर, 2019 निर्धारित की गई है। भर्ती के लिए एक परीक्षा आयोजित की जाएगी। भर्ती परीक्षा 19-20 अक्टूबर, 2019 को होगी। जिसके लिए एडमिट कार्ड 04 अक्टूबर, 2019 को जारी किए जा सकते हैं। भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 30 अक्टूबर, 2019 को जारी कर दिया जाएगा। आर्मी स्कूल में लगभग 8,000 (टेंटेटिव) पद पर भर्ती निकाली है।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
PGT के लिए उम्मीदवार मे कम से कम 50% नंबरों से संबंधित स्ट्रीम में मास्टर्स डिग्री और 50% नंबरों से B.Ed डिग्री प्राप्त की हो। TGT के लिए उम्मीदवारों ने 50% नंबरों के साथ संबंधित स्ट्रीम में बैचलर डिग्री और 50% नंबरों से B.Ed डिग्री प्राप्त की हो। PRT के लिए B.Ed/दो वर्षीय डिप्लोमा/चार साल का इंटीग्रेटेड कोर्स के साथ ग्रेजुएशन किया हो। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट aps-csb.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर NEW USER पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी, उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरी गई जानकारी को जांच लें।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना, करें आवेदन
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक से आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखने कि लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के लिए यहां क्ल्कि करें।