UPSSSC: उत्तर प्रदेश में नेत्र परीक्षण अधिकारी के पद पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने नेत्र परीक्षण अधिकारी पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। भर्ती अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में कुल 157 नेत्र परीक्षण अधिकारी की रिक्तियां भरी जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल (18 जुलाई) से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 7 अगस्त है जबकि 14 अगस्त तक आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास और नेत्र विज्ञान, ऑप्टोमेट्री या रिफ्रैक्शन में डिप्लोमा होना जरूरी है। इन पदों के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 में हिस्सा लिया हो और जिनके पास वैध स्कोर कार्ड हो। इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
पदों का विवरण
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में नेत्र परीक्षण अधिकारी की भर्ती की जाएगी। 157 पदों में से 110 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं। अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 2 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए (OBC) 30 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)के लिए 15 पद आरक्षित हैं। अनुसूचित जाति (SC) के लिए कोई पद आरक्षित नहीं है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को क्षैतिज आरक्षण मिलेगा।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को PET परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और कुल पदों के लिए 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बुलाया जाएगा। अगर मुख्य परीक्षा अलग-अलग दिनों में आयोजित हुई तो परिणाम तैयार करने के लिए नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाएगा। चयनित युवाओं को पे लेवल 5 के अनुसार वेतन और अन्य भत्तों का लाभ दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां PET 2022 का पंजीकरण नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP के माध्यम से लॉग इन करें। इसके बाद नेत्र परीक्षण अधिकारी भर्ती लिंक पर क्लिक कर अधिसूचना पढ़ें। आवेदन फॉर्म की लिंक खोले और सभी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारियां दर्ज करें। सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है। मुख्य परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अतिरिक्त शुल्क देना होगा।