
IGNOU दे रही है छात्रों को कैश प्राइज जीतने का मौका, इस कॉन्टेस्ट में लें भाग
क्या है खबर?
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) छात्रों के लिए एक अच्छा मौका लेकर आई है।
छात्र IGNOU द्वारा आयोजित Student Innovation Award 2019 में भाग लेकर कैश प्राइज के साथ-साथ अन्य कई चीजें जीत सकते हैं।
इसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा।
इसकी अधिक जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया और पात्रता आदि के बारे में जानने के लिए ये लेख पढ़ें।
इनोवेटर्स
देशभर से चुनें जाएंगे इनोवेटर्स
स्टूडेंट इनोवेशन अवॉर्ड 2019 एक तरह का कॉन्टेस्ट है, जिसके तहत देशभर से सर्वश्रेष्ठ इनोवेटर्स चुने जाते हैं और उन्हें इनाम दिया जाता है।
यह सबसे पहले साल 2018 में आयोजित किया गया था। इसमें देश की तीन बेस्ट एंट्री को चुना जाएगा।
IGNOU ने इस कॉन्टेस्ट की घोषणा करते हुए आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं।
तिथियां
आगे बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पहले अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2019 थी। जिसे बढ़ाकर 13 अक्टूबर, 2019 कर दिया गया है।
इस बार इसकी थीम फूड एग्रीकल्चर एंड रुलर डेवलपमेंट, क्लीन एनर्जी एंड अल्टरनेटिव फ्यूल, क्लीन वाटर एंड वाटर मैनेजमेंट, स्वछता पहल और बेस्ट मैनेजमेंटस, हेल्थ केयर एंड हाइजीन, स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन और ट्रैफिक मैनेजमेंट, स्मार्ट सिटी और शहरी विकास, सामाजिक मुद्दे और सुरक्षा प्रणाली, टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन, शिक्षा और ओपन विश्वविद्यालय सिस्टम और कोई अन्य क्षेत्र है।
इनाम
विजेताओं को मिलेंगे ये इनाम
स्टूडेंट इनोवेशन अवॉर्ड 2019 में चुने जाने तीन बेस्ट इनोवेटर्स को कैश प्राइज के साथ अन्य इनाम भी दिए जाएंगे।
पहले नंबर पर चुने जाने वाले को 10,000 रुपये, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी दी जाएगी।
दूसरे नंबर पर चुने जाने वाले को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी के साथ-साथ 7,000 रुपये और तीसरे नंबर वाले को सर्टिफिकेट, ट्रॉफी और 5,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।
विजोताओं को दिल्ली में IGNOU मुख्यालय में पुरस्कार देने के लिए बुलाया जाएगा और उसका खर्चा दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार ईमेल और डाक दोनों के द्वारा आवेदन सबमिट कर सकते हैं।
जो लोग आवेदन करने में रुचि रखते हैं, वे सहायक दस्तावेज़ और ई-मेल के माध्यम से इंनोवेशन पर 5-10 मिनट की वीडियो क्लिप बनाकर ncide@ignou.ac.in पर भेज सकते हैं या उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी को निर्देशक, NCIDE जाकिर हुसैन भवन, नया शैक्षणिक परिसर इग्नू, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली -110068 पर भेज सकते हैं।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना, करें आवेदन
स्टूडेंट इनोवेशन अवॉर्ड 2019 की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन पत्र के लिए यहां क्लिक करें।