LOADING...
इंडियन आर्मी सहित कई भर्तियों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया, जानें क्या है अंतिम तारीख

इंडियन आर्मी सहित कई भर्तियों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया, जानें क्या है अंतिम तारीख

Jul 21, 2020
07:05 pm

क्या है खबर?

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), इलाहाबाद हाई कोर्ट, नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) और इंडियन आर्मी ने कई अलग-अलग पदों पर भर्तियों के लिए अपनी-अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए यह एक अच्छा मौका है। आपको किसी भी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख का इंतजार नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही इससे पहले भर्तियों की सभी जानकारियों जैसे पात्रता और आवेदन आदि के बारे में पढ़ लेना चाहिए।

#1

HAL में अप्रेंटिस के पदों पर चल रही भर्ती

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने ट्रेड अप्रेंटिस के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के पास इस भर्ती के लिए 6 अगस्त तक आवेदन करने का मौका है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ-साथ ITI का डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार ही इसके लिए योग्य हैं। इसके साथ ही उनकी आयु 14-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें

#2

ट्रेनी पदों के लिए करें आवेदन

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कानून क्लर्क (ट्रेनी) के पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आपको 8 अगस्त तक आवेदन करना होगा। अगर आप ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में डि़ग्री प्राप्त की है तो आप आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं आपकी आयु 21-26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।

#3

अप्रेंटिस पद पर हों रही भर्ती

नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने अप्रेंटिस के 1,500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए 16 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास, 10वीं पास के साथ ITI डिप्लोमा धारक इसके लिए आवेदन करने के योग्य हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस भर्ती की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां टैप करें।

#4

इंडियन आर्मी के लिए करें आवेदन

इंडियन आर्मी ने SSC ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से 16 अगस्त तक आवेदन करना होगा। आवेदक का किसी भी राज्य चिकित्सा परिषद से स्थायी पंजीकृत होना चाहिए। इसके साथ ही उसने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS डिग्री प्राप्त की हो। इतना ही नहीं उसकी आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।