LOADING...
नौकरियां: स्टाफ नर्स सहित कई पदों पर हो रही भर्तियां, जल्द करें आवेदन

नौकरियां: स्टाफ नर्स सहित कई पदों पर हो रही भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Aug 07, 2020
07:52 pm

क्या है खबर?

मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण, असम के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, सूरत नगर निगम और राष्ट्रीय आवास बैंक ने कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भिन्न-भिन्न योग्यता रखने वाले और इच्छुक उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अच्छी नौकरी की तलाश करने वालों के पास यह एक सुनहरा मौका है। इसे हाथ से न जाने दें और भर्तियों की अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें।

#1

डिप्लोमा और डिग्री वाले यहां करें आवेदन

मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने असिस्टेंट मैनेजर और सीनियर सेक्शन मैनेजर के साथ-साथ कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त तक चलेगी। अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त किया है तो आप इसके लिए योग्य हैं। इतना ही नहीं आपकी आयु भी 44 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें

#2

स्टाफ नर्स के लिए करें आवेदन

असम के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए 17 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। मान्यता प्राप्त संस्थान से GNM या नर्सिंग में BSc कर चुके लोग इसके लिए योग्य हैं। साथ ही उनकी आयु 18-38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।

#3

नर्सिंग से BSc कर चुके उम्मीदवार करें आवेदन

सूरत नगर निगम ने भी नर्स पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए 20 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। किसी मान्या प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में BSc कर चुके उम्मीदवार कर सकते हैं। साथ ही उन्हें संबंधित क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए। पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।

#4

बैंक में हो रही भर्ती

राष्ट्रीय आवास बैंक ने DGM, AGM, RM और मैनेजर सहित स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए 8 अगस्त से 28 अगस्त के बीच आवेदन किए जाएंगे। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं। साथ ही उन्हें अनुभव भी होना चाहिए और आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप कर सकते हैं।