Page Loader
DRDO ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली छात्राओं को दे रही है स्कॉलरशिप, शुरू हुए आवेदन

DRDO ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली छात्राओं को दे रही है स्कॉलरशिप, शुरू हुए आवेदन

Aug 11, 2019
09:29 pm

क्या है खबर?

डिफेंस आर एंड डी ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने इसी साल से लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप स्कीम लॉन्च की है। छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 जुलाई, 2019 से शुरू हो चुकी है और 10 सितंबर, 2019 को समाप्त होगी। छात्राएं स्कॉलरशिप योजना के लिए RAC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। एयरोनॉटिक्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट बोर्ड के तहत में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग/एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग/स्पेस इंजीनियरिंग/रॉकेटरी/एवियोनिक्स/एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग जैसे पाठ्यक्रमों में ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन स्तर के लिए ये योजना लागू है।

योग्यता

होनी चाहिए ये पात्रता

स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों ने B.E/B.Tech/B.Sc इंजीनियरिंग से संबंधित शैक्षणिक वर्ष (2019-20) के पहले वर्ष में प्रवेश लिया हो। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास JEE (मेन) में एक वैध स्कोर होना चाहिए। पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों ने प्रासंगिक ME/M.Tech/M.Sc इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए शैक्षणिक वर्ष (2019-20) के पहले वर्ष में प्रवेश लिया हो। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

जानकारी

उपलब्ध हैं इतनी सीटें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुल 20 सीटें स्नातक पाठ्यक्रम स्कॉलरशिप के लिए और 10 सीटें पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम स्कॉलरशिप के लिए उपलब्ध हैं। इस स्कीम से छात्राओं को काफी फायदा होने वाला है। ये उनके लिए काफी उपयोगी है।

स्कॉलरशिप

मिलेगी इतने रुपये की स्कॉलरशिप

स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए छात्राओं को 20,000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे। पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए छात्राओं को 1 लाख 86 हजार रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे। स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन JEE मेन स्कोर के आधार पर होगा। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन GATE स्कोर पर आधारित होगा।

आवेदन

कैसे करें आवेदन

इसके लिए आवेदन करने के लिए छात्राओं को सबसे पहले RAC की आधिकारिक साइट rac.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करें और रजिस्टर पर क्लिक करें। आवेदन पत्र भरें और सबमिट पर क्लिक करें। आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरे गए विवरण जरुर जांच लें।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

इसके लिए इच्छुक और छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना यहां से पढ़ें