महाराष्ट्र में 2,500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
महाराष्ट्र राज्य विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (MAHATRANSCO) ने टेक्नीशियन के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (20 नवंबर) से शुरू कर दी है। इस अभियान के तहत महाराष्ट्र में वरिष्ठ टेक्नीशियन ( वर्ग 1 और 2) और विद्युत सहायक के 2,500 से ज्यादा रिक्त पद भरे जाएंगे। इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवार 10 दिसंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे।
जानें पद विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2,541 पद भरे जाएंगे, इसमें विद्युत सहायक (ट्रांसमिशन) के 1,903 पद शामिल हैं। वरिष्ठ टेक्नोलॉजिस्ट के 121 पद, टेक्नीशियन वर्ग 1 (ट्रांसमिशन सिस्टम) के 200, टेक्नीशियन वर्ग 2 ( ट्रांसमिशन सिस्टम) के 314 पदों पर नियुक्ति होगी। इन पदों पर अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर आवेदन के लिए 10वीं पास होने के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संबंधित ट्रेड में 2 वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 38 साल है। SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल, OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 7 साल की छूट दी जाएगी। खिलाड़ियों और पूर्व कर्मचारियों को भी आयु में नियमानुसार छूट मिलेगी।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इस परीक्षा में सामान्य योग्यता, रीजनिंग, गणित और मराठी भाषा से संबंधित 80 सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा संबंधित विषय से कुल 50 सवाल आएंगे। परीक्षा हल करने के लिए 120 मिनट दिए जाएंगे। विद्युत सहायक पद पर उम्मीदवारों को 15,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। टेक्नीशियन (वर्ग 1 और 2) के पद के लिए न्यूनतम वेतन 29,935 रुपये से शुरू होगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। विद्युत सहायक और टेक्नीशियन पद के लिए अलग-अलग अधिसूचना जारी की गई है। सभी दिशा-निर्देश पढ़ने के बाद आवेदन फॉर्म खोलें और सभी शैक्षिक-व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें। आवेदन के लिए शैक्षिक अंकसूची, डिप्लोमा प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, हस्ताक्षर और फोटो की स्कैन प्रति होना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपये है।