असम में सरकारी नौकरी के लिए आज से करें आवेदन, मिलेगा 70,000 रुपये तक वेतन
क्या है खबर?
असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने 264 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
इस भर्ती अभियान के तहत असम के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में जूनियर इंजीनियर (JE) के खाली पड़े पद भरे जाएंगे।
इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (6 नवंबर) से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।
आवेदन की आखिरी तारीख 5 दिसंबर है, उम्मीदवार 7 दिसंबर तक शुल्क भुगतान कर सकेंगे।
पद
जानें पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत JE (सिविल) के 212 पद, JE (मैकेनिकल) के 26, JE (इलेक्ट्रिकल) और JE (केमिकल) के 13-13 पद भरे जाएंगे।
JE (सिविल) के 141 पद, JE (मैकेनिकल) के 17, JE (इलेक्ट्रिकल) के 9 और JE (केमिकल) के 9 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं।
अन्य पदों पर अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आदिवासी, दिव्यांग वर्ग और पूर्व कर्मचारियों को आरक्षण दिया जाएगा।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर आवेदन के लिए AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 38 साल है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2023 के अनुसार की जाएगी।
SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल, OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी।
चयन
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसमें सामान्य ज्ञान और इंजीनियरिंग विषय से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
आयोग ने लिखित परीक्षा आयोजन की जानकारी नहीं दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम की जांच कर सकेंगे।
चयनित उम्मीदवारों को पे बैंड 2 के अनुसार, 14,000 से 70,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले अतिरिक्त भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होमपेज पर 'रजिस्टर हियर' लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) की प्रक्रिया पूरी करें। अपना लॉग-इन विवरण प्राप्त करने के बाद आवेदन अनुभाग पर जाएं।
सभी आवश्यक दस्तावेजों और जानकारियों के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 297 रुपये, SC/ST/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 197 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 47 रुपये शुल्क देना होगा।
भर्ती
इस भर्ती के लिए भी आज से शुरू हुए आवेदन
भारत सरकार के उपक्रम भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) ने 101 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस भर्ती अभियान के तहत मुख्य महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, प्रबंधक, कार्यकारी निदेशक और प्रबंधन प्रशिक्षु के पद भरे जाएंगे।
मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक कर चुके उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर है।