उत्तर प्रदेश में निकली सब इंस्पेक्टर के 921 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे होगा चयन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने गोपनीय, क्लर्क और लेखा संवर्ग में सब इंस्पेक्टर के 921 पदों पर भर्ती निकाली है।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज (7 जनवरी) से शुरू हो गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए भी आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
पद
जानिए पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस गोपनीय संवर्ग में सब इंस्पेक्टर (उपनिरीक्षक) के 268 पद, क्लर्क संवर्ग में 449 और लेखा संवर्ग में 204 पद भरे जाएंगे।
सभी संवर्ग में कुल 388 पद अनारक्षित है। अनुसूचित जाति (SC) के लिए 189 और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 13 पद आरक्षित हैं।
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 244 पद आरक्षित हैं। वहीं, 87 पदों पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को आरक्षण मिलेगा।
पात्रता
क्या है शैक्षिक योग्यता मानदंड?
सब इंस्पेक्टर (गोपनीय और क्लर्क) के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक कर चुके युवा आवेदन के पात्र हैं।
उम्मीदवारों को 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग और 30 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी टाइपिंग आनी चाहिए।
सब इंस्पेक्टर (लेखा) के लिए स्नातक के साथ 15 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग अनिवार्य की गई है।
उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना में विस्तृत शैक्षिक योग्यता मानदंड देख सकते हैं।
आयु
क्या है आयु और शारीरिक योग्यता मानदंड?
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित है। आयु की गणना 1 जुलाई, 2023 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम शारीरिक मानदंडों को भी पूरा करना होगा।
महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 150 सेंटीमीटर और न्यूनतम शारीरिक वजन 40 किलोग्राम होना चाहिए।
पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 163 सेंटीमीटर और सीने की माप 77 से 82 सेंटीमीटर के बीच होनी चाहिए।
चयन
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण, कंप्यूटर टाइपिंग, स्टेनो टेस्ट, चिकित्सा परीक्षण के आधार पर होगा।
लिखित परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक योग्यता, मानसिक योग्यता और तार्किक क्षमता से सवाल 200 सवाल पूछे जाएंगे।
परीक्षा हल करने के लिए 150 मिनट मिलेंगे। इसमें पास उम्मीदवारों को अन्य चरणों के लिए बुलाया जाएगा।
सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) को 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह और सब इंस्पेक्टर (क्लर्क, लेखा) को 29,200 से 92,300 रुपये वेतन मिलेगा।
आवेदन
क्या है आवेदन प्रक्रिया?
आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर 'उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती' लिंक पर क्लिक करें।
अधिसूचना पढ़ने के बाद आवेदन पत्र खोलें और सभी जरूरी जानकारियां सावधानी के साथ दर्ज करें।
आवेदन के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क जमा करना होगा। आवेदन पत्र भरने में आ रही समस्या के निराकरण के लिए उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 044-47749010 पर संपर्क कर सकते हैं।