LOADING...
ओडिशा में निकली सरकारी नौकरी, इस तारीख से करें आवेदन
ओडिशा में निकली 495 पदों पर भर्ती

ओडिशा में निकली सरकारी नौकरी, इस तारीख से करें आवेदन

लेखन राशि
Oct 11, 2023
12:13 pm

क्या है खबर?

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने 495 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक, संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा (CGL) के तहत ग्रुप B और ग्रुप C पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। पंजीकरण प्रक्रिया 11 नवंबर को खत्म होगी, उम्मीदवार 17 नवंबर तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।

पद

जानें पद विवरण

इस CGL भर्ती के जरिए ऑडिटर, जूनियर असिस्टेंट, सप्लाई इंस्पेक्टर, टेक्सटाइल इंस्पेक्टर, जूनियर अकाउंटेंट जैसे पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। ओडिशा में 495 में से कुल 242 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 84 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 104 पद आरक्षित हैं। कुल 65 पदों पर आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण मिलेगा। कुल 152 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

पात्रता

कौन कर सकता है आवेदन?

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुके युवा आवेदन के पात्र हैं। आवेदक को कंप्यूटर इंटरनेट, वर्ड प्रोसेसिंग, डाटा एनालिसिस की जानकारी होना चाहिए। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 38 साल निर्धारित है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2023 के अनुसार की जाएगी। SC/ST और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।

Advertisement

चयन

क्या है चयन प्रक्रिया?

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। प्रारंभिक परीक्षा में पाठ्यक्रम से संबंधित 150 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। मुख्य परीक्षा में 200 अंक के 2 पेपर होंगे, इसमें भाषा और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। ऑडिटर, जूनियर असिस्टेंट और सप्लाई इंस्पेक्टर पद के लिए कंप्यूटर स्किल टेस्ट भी होगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन होगा और अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

Advertisement

आवेदन

कैसे करें आवेदन?

आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर ऑनलाइन टैब लिंक पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर पंजीकरण करें। आईडी, पासवर्ड प्राप्त करने के बाद दोबारा लॉग इन करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म की लिंक खोले, इसमें सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारियां सावाधानी के साथ दर्ज करें। सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर शुल्क भुगतान करें। आवेदन शुल्क 200 रुपये है, SC/ST/दिव्यांग वर्ग को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

Advertisement