ओडिशा में 234 पदों पर निकली भर्ती, कल से करें आवेदन
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने 234 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत ओडिशा में महत्वपूर्ण सांख्यिकी सहायक के रिक्त पद भरे जाएंगे। इस सरकारी नौकरी के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार कल (24 नवंबर) से आवेदन कर सकेंगे। पंजीकरण केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 दिसंबर है। उम्मीदवार 27 दिसंबर तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे।
जानिए पदों विवरण
ओडिशा के स्वास्थ्य और महत्वपूर्ण सांख्यिकी विभाग में उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, 234 पदों में से 116 पद अनारक्षित हैं। कुल 79 पदों पर महिला उम्मीदवारों को नियुक्ति मिलेगी। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 39 और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 51 पद आरक्षित हैं। सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग (SEBC) के उम्मीदवारों को 28 पदों पर आरक्षण मिलेगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या सांख्यिकी में स्नातक पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों को कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान होना चाहिए। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 38 साल है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2023 के अनुसार की जाएगी। SC/ST वर्ग/महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल और दिव्यांग वर्ग/पूर्व कर्मचारियों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, कंप्यूटर कौशल परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के बाद होगा। प्रारंभिक परीक्षा में डेटा इंटरप्रिटेशन, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर से सवाल पूछे जाएंगे। मुख्य परीक्षा में गणित और सांख्यिकी से सवाल पूछे जाएंगे। तीनों परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट सूची तैयार होगी। उम्मीदवारों को पे लेवल 4 के अनुसार वेतन और अन्य सरकारी भत्तों का लाभ मिलेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा पैर्टन और पाठ्यक्रम देख सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सभी दिशा-निर्देश पढ़ें। इसके बाद आवेदन पत्र खोलें, इसमें मांगी गई सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। आवेदन के लिए शैक्षिक अंकसूची, जाति प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और पहचान पत्र की स्कैन प्रति होना अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं कर होगा।