ओडिशा में शिक्षकों के 20,000 पदों पर निकली भर्ती, 13 सितंबर से आवेदन शुरू
ओडिशा में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण (OSEPA) ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 20,000 जूनियर (कनिष्ठ) शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू होगी। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे।
कौन कर सकता है आवेदन?
विभिन्न कक्षाओं में जूनियर शिक्षकों की भर्ती के लिए योग्यता अलग-अलग हैं। कक्षा 1 से 5 तक के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास और प्राथमिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है। कक्षा 6 से 8 तक के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य है। दोनों वर्गों के लिए ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2 (OTET) उत्तीर्ण होना भी जरूरी है।
क्या है आयु सीमा?
आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 38 साल निर्धारित है। SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम 10 साल की छूट दी जाएगी।
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में संबंधित विषय से वस्तुनिष्ठ प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे। इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर जिला और वर्ग के हिसाब से उम्मीदवारों की मेरिट सूची तैयारी की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन होगा। इस चरण के बाद अंतिम मेरिट सूची जारी होगी। चयनित उम्मीदवारों को 25,000 से 35,400 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर जूनियर शिक्षक भर्ती, 2023 पर क्लिक कर अधिसूचना खोलें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट पर पंजीकरण करें। लॉग इन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के बाद आवेदन फॉर्म खोलें। यहां मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अधिसूचना के मुताबिक, आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क भुगतान नहीं करना होगा।
आवेदन के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, 10वीं, 12वीं और स्नातक की मार्कशीट, प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा का प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, OTET 2 का उत्तीर्ण प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेजों की स्कैन कॉपी की आवश्यकता होगी।