आंध्र प्रदेश में पशुपालन सहायक के 1,800 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आंध्र प्रदेश सरकार के पशुपालन विभाग ने पशुपालन सहायक के 1,800 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मानदंड और चयन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
जानें पद विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1,896 रिक्त पद भरे जाने हैं। इसमें सबसे ज्यादा 473 रिक्त पद अनंतपुर में हैं। कुरनूल में 252 पद, गुंटूर में 229, वाईएसआर कडपा में 210, प्रकाशम में 177, पश्चिम गोदावरी में 102, चित्तूर में 100 पदों पर नियुक्ति होगी। विशाखापट्टनम में 28, पूर्वी गोदावरी में 15 और विजयनगरम में 13 पद भरे जाएंगे। इस भर्ती में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) समेत अन्य आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आरक्षण मिलेगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए डेयरी साइंस में BSc/MSc, डेयरी टेक्नोलॉजी में BTech कर चुके युवा आवेदन के पात्र हैं। इसके अलावा श्री वेंकटेश्वर पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय तिरूपति द्वारा संचालित पशुपालन पॉलिटेक्निक में 2 वर्षीय डिप्लोमा या डेयरी और पोल्ट्री विज्ञान में इंटरमीडिएट वोकेशनल कोर्स कर चुके युवा भी आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 18 से 42 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें सामान्य अध्ययन, मानसिक योग्यता से 50 सवाल और पशुपालन से संबंधित विषय से 100 सवाल आएंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे। परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 15,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। सभी जरूरी जानकारियां दर्ज कर पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म खोलें। इसमें मांगी गई शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। शैक्षिक अंकसूची, जाति प्रमाणपत्र, फोटो, हस्ताक्षर, पहचानपत्र की स्कैन प्रति जैसे दस्तावेज अपलोड कर शुल्क भुगतान करें। सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 1,000 रुपये और SC/ST/दिव्यांग/पूर्व कर्मचारियों के लिए 500 रुपये है।